Advertisement

त्रिपुरा चुनाव पर जेटली बोले- कांग्रेस को कहीं-कहीं 100-200 वोट ही मिलेंगे

जेटली का कहना है कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर है और जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि लोगों में विश्वास है कि बीजेपी ही लेफ्ट को हरा सकती है और ये होकर रहेगा.

18 फरवरी को त्रिपुरा में वोटिंग 18 फरवरी को त्रिपुरा में वोटिंग
जावेद अख़्तर/हिमांशु मिश्रा
  • अगरतला,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है. इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली वहां मौजूद रहे. अरुण जेटली ने आजतक से बातचीत में बताया कि पूरे नॉर्थ-ईस्ट में बीजेपी की ताकत बढ़ी है.

उन्होंने कहा है कि पूरे नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी एक बड़ी फोर्स बनकर उभरी है. जेटली ने बताया, 'हमने छोटे-छोटे राजनीतिक दलों से गठबंधन भी किया है.

Advertisement

जेटली ने ये भी कहा कि त्रिपुरा से इस बार कांग्रेस का सफाया हो गया है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि कांग्रेस उम्मीदवारों को कहीं 100 तो कहीं 200 वोट ही मिलेंगे.

जेटली का कहना है कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर है. जनता में गुस्सा है और वो बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि लोगों में विश्वास है कि बीजेपी ही लेफ्ट को हरा सकती है और ये होकर रहेगा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीजेपी पर हमलों के जवाब में जेटली ने कहा कि राजनीति में ऐसा होता है, लेकिन उनके कोई फैक्ट या सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ देशहित में काम करते हैं और ऐसे आरोप हल्के होते हैं.

जेटली ने विपक्षी राजनीति पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि विपक्ष में बहुत से अंतर्विरोध हैं और ये अब बढ़ गए हैं. विपक्ष कभी नेतृत्व तय नहीं कर पाएगा. एक तरफ नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए है और दूसरी तरफ उथल-पुथल है.'

Advertisement

बता दें कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान होगा और 3 मार्च को वोटों की गिनती होगी. बीजेपी ने रविवार को ही अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement