Advertisement

फरीदाबाद में गैंगरेप की सजा 50 हजार रुपये और पांच जूते

दिल्ली से फरीदाबाद में एक पंचायत ने बेतुका फैसला लिया है. नाबालिग का गैंगरेप करने वालों को सजा के तौर पर बस पांच जूते खाने होंगे और 50 हजार की मामूली सी रकम चुकानी होगी.

पंचायत के बाद अब मामला जल्द कोर्ट पहुंच सकता है पंचायत के बाद अब मामला जल्द कोर्ट पहुंच सकता है
aajtak.in
  • फरीदाबाद,
  • 01 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

दिल्ली से फरीदाबाद में एक पंचायत ने बेतुका फैसला लिया है. नाबालिग का गैंगरेप करने वालों को सजा के तौर पर बस पांच जूते खाने होंगे और 50 हजार की मामूली सी रकम चुकानी होगी.

दरअसल, गांव के दो लोगों पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर एक नाबालिग लड़की का रेप किया. पीड़िता उनके पड़ोस वाले घर में रहती थी और उनके घर पानी भरने आई थी. इसी दौरान दोनों ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया.

Advertisement

मामला जब पंचायत में पहुंचा तो दोनों शख्स को मामूली सी सजा देकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई. पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद अब मामला पुलिस के हाथ में है. थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है. क्या पंचायत द्वारा क्रिमिनल केस पर सुनवाई पर रोक लगनी चाहिए?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement