
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने देश के 62 उच्च शिक्षण संस्थानों को पूर्ण स्वायत्तता प्रदान की है, इन संस्थानों में कई यूनिवर्सिटी शामिल है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा यूजीसी ने पांच केंद्रीय और 21 राज्य विश्वविद्यालयों सहित 62 उच्च शैक्षणिक संस्थाओं को पूर्ण स्वायत्तता दी है. बता दें कि जिन संस्थाओं को पूर्ण स्वायत्तता दी गई है, वे अपनी दाखिला प्रक्रिया, फीस की संरचना और पाठ्यक्रम तय करने के लिए स्वतंत्र होंगे.
जावड़ेकर ने ट्वीट कर बताया कि 'उदार नियामक व्यवस्था के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुसार उच्च मानक बनाकर रखने वाली 62 उच्च शैक्षणिक संस्थाओं को यूजीसी की ओर से आज स्वायत्तता दी गई. केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि पांच केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 21 राज्य विश्वविद्यालयों, 26 निजी विश्वविद्यालयों और 10 अन्य कॉलेजों को स्वायत्त कॉलेज नियमन के तहत स्वायत्तता दी गई है. साथ ही जावड़ेकर ने एक फेसबुक लाइव करके भी भी इस बारे में जानकारी दी.
JNU: उपस्थिति नियम का विरोध करने पर 7 डीन को पद से हटाया
इन लिस्ट में उन संस्थानों का नाम शामिल किया गया है, जिसे NAAC स्कोर में 3.26 अधिक अंक हासिल हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा स्कोर 3.77 अंक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को मिला है. स्वायत्ता मिलने के बाद यह सभी संस्थान बगैर यूजीसी की अनुमति के ही नए कोर्स और विभाग चालू कर सकेंगे. वहीं वह ऑफ कैंपस गतिविधियां, रिचर्स पार्क, कौशल विकास के नए कोर्स और विदेशी छात्रों के प्रवेश संबंधित नए नियम भी बना सकेंगे. आइए जानते हैं इस सूची में किस-किस यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है-
लखनऊ यूनिवर्सिटी के बीकॉम स्टूडेंट हुए हैरान, पेपर में ज्यादातर सवाल सरकार की योजनाओं पर
केंद्रीय यूनिवर्सिटी
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली
हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
द इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, तेलंगाना
राज्य विश्वविद्यालय
जाधवपुर विश्वविद्यालय, जाधवपुर, कोलकाता
अलगप्पा विश्वविद्यालय, कराईकुडी
नालसर विश्वविद्यालय, तेलंगाना
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे
आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली,
उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र
श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी, तिरुपति
उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर
जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू
मैसूर विश्वविद्यालय, मैसूर
अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़
काकतीय विश्वविद्यालय, वारंगल
पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला
राजीव गांधी कानून विश्वविद्यालय, पटियाला
राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय, ओडिशा
मद्रास यूनिवर्सिटी, चेन्नई
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार
डीम्ड यूनिवर्सिटी
होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान मुंबई, महाराष्ट्र
राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापाठ तिरुपति, आंध्र प्रदेश
गांधी प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान (जीआईटीएएम)
नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ स्टडीज, मुंबई
श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट
डॉ डी.वाई.पाटिल विद्यापीठ, पुणे
SASTRA, थंजावुर, तमिलनाडु
सिम्बायसिस इंटरनेशनल
इंस्टीट्यूट ऑफ कैमिकल टैक्नोलॉजी
दत्ता मेघे इंस्टिट्यूट ऑफ मैडिकल साइंस
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज
प्राइवेट यूनिवर्सिटी
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत
पंडित दीनदयाल पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी, गांधीनगर