Advertisement

UP की हार पर बोले पीके: मैं फेल होता तो पंजाब में ना मिलता बहुमत

पीके बोले कि पहले मेरी बात मानने में देरी हुई, साथ ही गठबंधन करने में देरी करने से काफी नुकसान हुआ. वहीं सपा के पारिवारिक झगड़े ने भी कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया. गौरतलब है कि कांग्रेस को कुल 7 सीटें ही मिली हैं. कांग्रेस का यह अभी तक सबसे खराब प्रदर्शन है. हालांकि पीके के इस इंटरव्यू के बाद अभी कांग्रेस का कोई बयान नहीं आया है.

प्रशांत किशोर प्रशांत किशोर
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर सत्ता में वापसी के सपने देख रही कांग्रेस पार्टी को नतीजों के बाद करारा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की रणनीति उनके रणनीतिकार प्रशांत किशोर के हाथों में थी, जो कि इस बार फेल हुई है. हालांकि प्रशांत किशोर ने कहा है कि कांग्रेस ने उनकी बात नहीं मानी इसलिए उसका ऐसा हाल हुआ है.

Advertisement

दरअसल, 'दैनिक भास्कर' को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस के आलाकमान ने उन्हें उत्तरप्रदेश में खुलकर काम नहीं करने दिया, यही कारण है कि ऐसा नतीजा आया है. पीके बोले कि खाट सभा से पहले तक मेरी बातों को माना जा रहा था लेकिन उसके बाद स्थिति में लगातार बदलाव हुआ और मेरी रणनीतियों को नहीं माना गया, पंजाब में मेरी बात सुनी गई और नतीजे सभी के सामने हैं. पीके ने कहा कि मुझ पर ऊंगली उठाना बहुत आसान है, फिर भी मैं हार की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं.

गठबंधन में हुई देरी
पीके बोले कि पहले मेरी बात मानने में देरी हुई, साथ ही गठबंधन करने में देरी करने से काफी नुकसान हुआ. वहीं सपा के पारिवारिक झगड़े ने भी कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया. गौरतलब है कि कांग्रेस को कुल 7 सीटें ही मिली हैं. कांग्रेस का यह अभी तक सबसे खराब प्रदर्शन है. हालांकि पीके के इस इंटरव्यू के बाद अभी कांग्रेस का कोई बयान नहीं आया है.

Advertisement

प्रियंका पर टाल गए सवाल
इंटरव्यू में जब प्रशांत किशोर से प्रियंका गांधी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सवाल टालने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि अब जो होना था वह हो गया, मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं.

क्या टूटा पीके का रिकॉर्ड?
प्रशांत किशोर ने अभी तक जिस भी पार्टी के लिए काम किया है, उस पार्टी की जीत हुई है. इस सवाल पर पीके बोले कि इस हार के बाद लोग क्या सोचेंगे मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अगर मैं फेल होता तो पंजाब में कांग्रेस को बहुमत ना मिलता. पीके ने कहा कि सभी जानते हैं कि मेरे साथ क्या हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement