Advertisement

समर्थक उदयवीर बोले- खुद में बड़े ब्रांड हैं अखिलेश यादव

अखिलेश के करीबी नेता उदयवीर सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव किसी सिंबल से भी बड़े ब्रांड हैं, हमें सिंबल मिले या ना मिले हम अखिलेश के चेहरे और नाम पर चुनाव लड़ेंगे.

पार्टी सिंबल से बड़े ब्रांड है अखिलेश ! पार्टी सिंबल से बड़े ब्रांड है अखिलेश !
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

समाजवादी पार्टी के दंगल ने अब लखनऊ की जगह दिल्ली का रुख कर लिया है, मुलायम सिंह यादव चुनावी सिंबल को लेकर सोमवार शाम 4:30 बजे चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे. लेकिन भले ही मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव साइकिल के सिंबल पर दावा करते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा रहे हों लेकिन अखिलेश यादव अब सिंबल जब्त होने के हालात में भी संघर्ष को तैयार है. अखिलेश के करीबी नेता उदयवीर सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव किसी सिंबल से भी बड़े ब्रांड हैं, हमें सिंबल मिले या ना मिले हम अखिलेश के चेहरे और नाम पर चुनाव लड़ेंगे. उदयवीर बोले कि अखिलेश यादव ऐसे मुख्यमंत्री है जिनके खिलाफ कोई माहौल नहीं इसलिए वो लोग अब जनता के बीच अपने काम को लेकर जायेंगे.

Advertisement

नेताजी नहीं है बागी !

वहीं नेताजी के विरोध को अखिलेश का खेमा लगातार दरकिनार कर रहा है, उनका मानना है कि नेताजी बागी नहीं हैं जल्द ही वो भी हालात को समझेंगे और मान जायेंगे. दरअसल जितने विधायक शनिवार को शिवपाल की बुलाई मीटिंग गए थे उसमें से अधिकतर विधायक अखिलेश के खेमे में वापिस लौट आये हैं. उदयवीर बोले कि अगर मैं बता दूं कि 5 जनवरी को बुलाया गया अधिवेशन क्यों कैंसिल किया तो फिर हंगामा मच जायेगा, इसलिए मैं कुछ नहीं कहूंगा. बहरहाल अमर सिंह और शिवपाल के अगले कदम को भांपते हुए अखिलेश यादव ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है और अपने करीबियों को किसी भी सिंबल पर लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है.

मेरे साथ नेताजी के भी नारे लगाएं
इस बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने करीबी विधायकों और नेताओं के साथ बैठक में उनसे कहा कि वे चुनाव की तैयारी करें. अखिलेश ने कहा कि हम और नेताजी एक ही हैं. आप हमारे नारे लगाते हैं तो उनके भी लगाएं, आप लोग उनसे भी मिलें. अखिलेश मंगलवार को एक बार फिर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement