Advertisement

अखिलेश यादव के समर्थकों को मिला नया ठिकाना, जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट का हुआ उद्घाटन

जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष खुद अखिलेश यादव हैं और उनके करीबी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी इसके उपाध्यक्ष हैं. धर्मेंद्र यादव भी जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.

जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट का हुआ उद्घाटन जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट का हुआ उद्घाटन
बालकृष्ण/सुरभि गुप्ता
  • लखनऊ,
  • 09 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

समाजवादी पार्टी के भीतर मची खींचतान के बीच अखिलेश यादव के समर्थकों को एक नया अड्डा मिल गया है. यह अड्डा है समाजवादी पार्टी दफ्तर के ठीक पीछे बना जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट, जिसका अखिलेश यादव ने रविवार को लोकार्पण किया.

निर्माण पूरा होने से पहले किया उद्घाटन
इस ट्रस्ट का पता 7 बंदरियाबाग है. मुख्यमंत्री का सरकारी आवास भी यहां से चंद कदम ही दूर है. ये ट्रस्ट पिछले काफी समय से बन रहा था और ठीक से इसके पूरा होने से पहले ही अखिलेश यादव ने रविवार को नवरात की वजह से इसका उद्घाटन किया.

Advertisement

लोकार्पण कार्यक्रम में समर्थकों की भारी भीड़
रविवार की सुबह जब अखिलेश यादव यहां पहुंचे, तो उनके समर्थकों की भारी भीड़ पहले से ही जमा थी. लोकार्पण कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन, राम गोविंद चौधरी, राजेंद्र चौधरी और अरविंद सिंह गोप भी मौजूद थे. अखिलेश यादव के करीबी और पार्टी से निष्कासित एमएलसी सुनील साजन, संजय लाठर और आनंद भदौरिया भी मौजूद थे.

पार्टी से बाहर हुए हैं अखिलेश के कई समर्थक
शिवपाल यादव ने अध्यक्ष बनते ही अखिलेश यादव के करीबी लोगों पर तलवार चलाना शुरू कर दी और अनुशासनहीनता के आरोप में तमाम लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसके बाद से यह लोग समाजवादी पार्टी के दफ्तर नहीं जा रहे हैं. अब जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट ही लोगों का नया ठिकाना है.

अखिलेश यादव हैं ट्रस्ट के अध्यक्ष
जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष खुद अखिलेश यादव हैं और उनके करीबी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी इसके उपाध्यक्ष हैं. धर्मेंद्र यादव भी जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. यह बात लगभग तय है कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आएंगे टिकटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच खाई और गहरी होगी. ऐसे में अखिलेश यादव का खेमा अपनी रणनीति तय करने के लिए और अखिलेश यादव की ब्रांडिंग करने के लिए अब इसी नए अड्डे पर जुटा करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement