Advertisement

कुशीनगर की मस्जिद में विस्फोट, पश्चिम बंगाल का मौलवी गिरफ्तार

मस्जिद में विस्फोट होने की सूचना पर एटीएस और बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौके पर पहुंची और गहन छानबीन की. विस्फोट होने की सूचना के बाद पुलिस ने मस्जिद के मौलवी सहित सात लोगों पर केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने मौलवी सहित चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कुमार अभिषेक
  • कुशीनगर,
  • 14 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

  • कुछ दिन पहले हुआ था ब्लास्ट
  • सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाने के बैरागी पट्टी गांव की एक मस्जिद में बीते दिनों हुए विस्फोट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मस्जिद में लो ग्रेड का विस्फोटक पदार्थ रखा गया था. जिसमें विस्फोट हो गया था. गनीमत यह थी कि विस्फोट नमाज पढ़ते वक्त नहीं हुआ, नहीं बड़ी घटना हो जाती. हलांकि तुर्कपट्टी थाने की पुलिस पहले बैट्री में विस्फोट का दावा करती रही, लेकिन फोरेंसिक टीम ने जांच की तो मामला कुछ और ही निकला.

Advertisement

मस्जिद में विस्फोट होने की सूचना पर एटीएस और बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौके पर पहुंची और गहन छानबीन की. विस्फोट होने की सूचना के बाद पुलिस ने मस्जिद के मौलवी सहित सात लोगों पर केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने मौलवी सहित चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आया मौलवी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. एटीएस की पूछताछ में गांव के रहने वाले हाजी कुतबुद्दीन नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है.

हाजी कुतबुद्दीन अप्रैल माह में कुछ सामान लेकर आया था और उसे मस्जिद में रख दिया. विस्फोट के बाद से ही हाजी कुतबुद्दीन फरार हो गया है पुलिस उसकी और फरार हुए अन्य तीन लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. हाजी कुतबुद्दीन पर कई तरह के मुकदमे दर्ज हैं. वह सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में जेल भी जा चुका है.

Advertisement

क्या है मामला

मस्जिद में नमाज पढ़ने की तैयारी कर रहे थे, उसी वक्त विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना तेज था कि खिड़कियों के शीशे तक टूट कर जमीन पर गिर गए थे. पहले तो लोग बैट्री में विस्फोट होने की बात कहने लगे और स्थानीय थाने की पुलिस ने भी बैट्री फटने की बात कही लेकिन मामला जब अधिकारियों तक पहुंचा तो फोरेंसिक टीम ने जांच कर विस्फोटक पदार्थ होने का दावा किया.

लखनऊ एटीएस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि लो ग्रेड के विस्फोटक पदार्थ से विस्फोट हुआ था जिसके बाद पुलिस ने मस्जिद के मौलवी सहित सात लोगों पर केस दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement