Advertisement

दिल पर मत लें यह फिल्म का सीन है कैराना का ओरिजनल वीडियो नहीं

ट्विटर पर वायरल वीडियो में फिल्म की कंपनी का नाम और सेंसर रिव्यू कॉपी भी लिखा हुआ है. लेकिन ट्विटर पर इस वीडियो को लेकर काफी हंगामा हुआ है.

फिल्मी सीन ट्विटर पर वायरल फिल्मी सीन ट्विटर पर वायरल
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

हाल ही में ट्विटर पर #MuslimNetaSpeech ट्रेंड कर रहा था. जिसमें टीवी और फिल्मों के एक्टर नरेंद्र झा एक नेता के किरदार में हैं जो एक असल मुस्लिम नेता की तरह नजर आ रहे हैं. इसमें कैराना का जिक्र है और गाय कटने की भी बात हो रही है. ये आलम खान नाम का फिल्मी कैरेक्टर अपने लोगों पर जुल्म होने को लेकर बात कर रहा है. इसे फिल्म शोरगुल का सीन बताया जा रहा है. यह फिल्म पहले ही अपनी कहानी की वजह से सुर्खियों और विवादों में हैं.

Advertisement

फिल्मी सीन ट्विटर पर वायरल
इस वीडियो में फिल्म की कंपनी का नाम और सेंसर रिव्यू कॉपी भी लिखा हुआ है. लेकिन ट्विटर पर इस वीडियो को लेकर काफी हंगामा हुआ है और कई लोग इसे सच मानने की गलती भी कर सकते हैं, वैसे ट्विटर पर मौजूद कई लोग इस वीडियो की हकीकत भी सामने ला रहे हैं. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि यह फिल्म का सीन ही है.

दरअसल वीडियो की टाइमिंग, कैराना का जिक्र और सेंसर प्रिव्यू कॉपी में मुस्लिम नेता के नजर आने की वजह से कई तरह के सवाल भी पैदा हो रहे हैं. वैसे बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने इसी हफ्ते यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि हिंदू परिवार कैराना से पलायन कर रहे हैं, क्योंकि मुस्लिम उन्हें तंग कर रहे हैं. हालांकि राज्य सरकार ने अपनी जांच में इसे गलत पाया था. ताजा रिपोर्ट के अनुसार वहां से मुस्लिम परिवार भी पलायन कर रहे हैं. कहीं यह यूपी में चुनाव का माहौल गर्माने की तैयारी तो नहीं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement