Advertisement

शपथ के बहाने शक्ति प्रदर्शन, विजय रूपाणी की ताजपोशी के गवाह बनेंगे आज 18 राज्यों के CM

समारोह गांधीनगर के सचिवालय पर होगा जहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल शपथग्रहण करेंगे. विजय रुपानी को मुख्यमंत्री पद की शपथ गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली दिलाएंगे.

विजय रूपाणी विजय रूपाणी
गोपी घांघर/रोहित
  • गांधीनगर,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

गुजरात में एक बार फिर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेने जा रहे हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा बीजेपी और NDA शासित 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. ये पहला मौका होगा जब किसी शपथ ग्रहण समारोह में इतनी संख्या में मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति होगी. इसके अलावा केंद्र के 30 मंत्री भी इस मौके पर मौजूदगी दर्ज करवाएंगे.

Advertisement

गांधीनगर में शपथ ग्रहण समारोह

गुजरात की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के सचिवालय पर होगा, जहां गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी तो उपमुख्यमंत्री के तौर पर फिर नितिन पटेल शपथ लेंगे. रूपाणी को मुख्यमंत्री पद की शपथ गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली दिलाएंगे. एक तरह की इस शपथ ग्रहण के जरिये बीजेपी अपनी ताकत दिखाने जा रही है. इस हाईवोल्टेज प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए अमित शाह अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. 

ये नए चेहरे हो सकते हैं मंत्रिमंडल में शामिल

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ-साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल भी कल शपथ ग्रहण करेगा. विजय रूपाणी के मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे भी दिखेंगे. सूत्रों के मुताबिक नारानपुरा सीट से चुने विधायक कौशिक पटेल को विजय रूपाणी के मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. साथ ही आर. सी. फलदु, परबत पटेल, हितु कनोडिया, पंकज देसाई, पुर्णेश मोदी, निमा आर्चार्या, सौरभ पटेल और धर्मेन्द्रसिंह जाडेजा जैसे नए चेहरे को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

ये पुराने रह सकते हैं मंत्रिमंडल में बरकरार

पुराने मंत्रिमंडल से बाबु बोखेरिया, जयेश रादडिया, दिलीप ठाकोर, भुपेन्द्रसिंह चुडासमा, गनपत वसावा, जयद्रतसिंह परमार, बचु खाबड़, पुरुषोत्तम सोलंकी, ईश्वर पटेल, राजेन्द्र त्रिवेदी, शतब्दशरन तडवी को शामिल किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement