Advertisement

'एक्स एक्स एक्स' सिरीज की फिल्म में विन डीजल

हॉलीवुड एक्टर विन डीजल ने घोषणा की है कि वह 'एक्स एक्स एक्स' फ्रैंचाइज से वापस लौट रहे हैं और इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी. <p>

विन डीजल (फाइल फोटो) विन डीजल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

हॉलीवुड एक्टर विन डीजल ने घोषणा की है कि वह 'एक्स एक्स एक्स' फ्रैंचाइज से वापस लौट रहे हैं और इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी.

एक वेबसाइट के मुताबिक, डीजल ने 2002 में एक्शन फिल्म 'एक्स एक्स एक्स ' में जेंडर केज की भूमिका निभाई थी. लेकिन उन्होंने इस फिल्म के सीक्वल 'एक्स एक्स एक्स-स्टेट ऑफ यूनियन' में काम नहीं किया.

Advertisement

डीजल एक बार फिर अपने फैंस से रूबरू होने जा रहे हैं और उन्होंने नई फिल्म की घोषणा इंस्ट्राग्राम पर कर दी है. फिल्म का डायरेक्टर कौन होगा, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं है, लेकिन जॉन डी. ब्रैंकैटो, माइकल फेरिस और रिक विल्केस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं.

डीजल जल्द ही 'द लास्ट विच हंटर ' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ एलिजा वुड, रोज लेस्ली और माइकल केन भी नजर आएंगे.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement