Advertisement

विन और क्रिस टकर नजर आ सकते हैं ऑस्कर विनर ली की फिल्म में

हॉलीवुड एक्टर विन डीजल और क्रिस टकर को ऑस्कर विनर फिल्म डायरेक्टर ऐंग ली की आने वाली फिल्म 'बिली लिन्स लान्ग हाफटाइम वॉक' के लिए साइन करने की बात चल रही है.

Vin Diesel, Chris Tucker Vin Diesel, Chris Tucker
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

हॉलीवुड एक्टर विन डीजल और क्रिस टकर को ऑस्कर विनर फिल्म डायरेक्टर ऐंग ली की आने वाली फिल्म 'बिली लिन्स लान्ग हाफटाइम वॉक' के लिए साइन करने की बात चल रही है.

एक वेबसाइट रिपोर्ट के मुताबिक, ऐंग ली 'लाइफ ऑफ पाई' फिल्म के निर्देशक हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर के निए ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. बेन फाउंटेन के नोवल पर इस फिल्म में जाने माने एक्टर जो एल्विन लीड रोल अदा कर रहे हैं. फिल्म में क्रिस्टन स्टीवर्ट, स्टीव मार्टिन और गैरेट हेडलंद भी हैं. इराक वॉर पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी 19 साल के बिली लिन और उसकी कंपनी के इर्दगिर्द घूमती है.

Advertisement

विन डीजल इस वक्त जबर्दस्त कमाई कर रही फिल्म 'फ्यूरियस 7' फिल्म में देखे जा सकते हैं. वहीं, क्रिस टकर पिछली बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' में नजर आए थे.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement