Advertisement

वीकेंड पर देखें पुरानी गाड़‍ियों के ठाठ, कल से शुरू हो रही है विंटेज कार रैली

पुरानीे से पुरानी कार देखने के शौकीन हैं तो दिल्ली एनसीआर में इसके लिए विंटेज कार रैली का आयोजन होने जा रहा है. रैली के छठे सीजन में यूके और जर्मनी की बेहद पुरानी गाड़‍ियां खासतौर पर देखने को मिलेंगी.

पारंपरिक नृत्य के साथ होगी विंटेज रैली की शुरुआत पारंपरिक नृत्य के साथ होगी विंटेज रैली की शुरुआत
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

दिल्ली एनसीआर में विटेंज कार रैली 6 फरवरी यानी शनिवार से शुरू हो रही है. इस आयोजन का यह छठा सत्र है और इस बार इसमें काफी बड़े स्तर पर विशेष तौर पर चुनी हुई 125 विंटेज और क्लासिक कारों काे पेश किया जाएगा.

6 फरवरी को लाल किले पर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म की ओर से एक डांस परफॉर्मेंस के साथ इस रैली की शुरुआत की जाएगी. इस मौके पर कई भारतीय शाही परिवार भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

बेशकीमती कारें देखने का मौका
इस रैली में कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय विंटेज और क्लासिक कार के मालिक, जिनमें कई शाही परिवार भी शामिल हैं, अपनी बेशकीमती कारों को शामिल करेंगे. इतना ही नहीं इस आयोजन को और यादगार बनाने के लिए शानदार भारतीय खाने और म्यूजिक की भी व्यवस्था की गई है.

विदेश की गाड़‍ियां भी आएंगी
संस्थापक और प्रबंधक ट्रस्टी श्री मदन मोहन ने बताया कि यह 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली और कॉनकोर्स ऑटो शो का छठा सत्र है. अब तक हुए आयोजनों में यह पहला ऐसा मौका है जिसमें भारतीय उपमहाद्वीप की सीमाओं के बाहर से भी विंटेज कारें आ रही हैं. इसमें जर्मनी और यूके खासतौर पर शामिल हैं.

इन कारों को देखने का मौका मिलेगा
इस रैली में मैकबैक एस डब्ल्यू 38 1937, होर्च 780 कैर्बियोलॉज 1959, लिस्टर कॉस्टिन जैगुआर, 1933 जैगुआर एसएसआई कूपे और कई अन्य गाड़ियां भी शामिल होंगी.

Advertisement

7 फरवरी को रवाना होगी रैली
रैली को 7 फरवरी, 2016 को दिल्ली के लाल किले से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और यह बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, ग्रेटर नोएडा पर खत्म होगी. इस रैली का उद्धाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे, वहीं फ्लैग ऑफ समारोह के चीफ गेस्ट नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. महेश शर्मा होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement