Advertisement

DRS में और सुधार की गुंजाइश: वकार यूनुस

पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनुस का मानना है कि अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) में और सुधार की गुंजाइश है.

वकार यूनुस वकार यूनुस
अभिजीत श्रीवास्तव/BHASHA
  • कराची,
  • 29 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनुस का मानना है कि अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) में और सुधार की गुंजाइश है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि अधिकांश समय डीआरएस में टीवी अंपायर मैदानी अंपायरों के फैसले को बरकरार रखते हैं.

वकार यूनुस दुबई में बुधवार को सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान के सम्मान में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. यूनिस खान को पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने और टेस्ट शतक बनाने के लिए सम्मानित किया गया. वकार यूनुस ने मैनेजर इंतिखाब आलम और पाकिस्तान टीम के साथ समारोह में भाग लिया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यदि अंपायर ने नॉट आउट करार दिया है और रिप्ले बताता है कि गेंद स्टम्प पर जा रही थी और 25 फीसदी का भी मार्जिन हो तो फैसला बदल देना चाहिए और बल्लेबाज को आउट दिया जाना चाहिए. फिलहाल अंपायर आम तौर पर मैदानी अंपायरों के फैसले को ही बरकरार रखते हैं.

उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था पर फिर गौर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि तकनीक को फैसले के सभी पहलुओं को कवर करना चाहिए जिसमें गेंद की लेंथ और हाइट, साउंड और हॉटस्पॉट शामिल है.

वकार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को और टेस्ट दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी क्रिकेट में सर्वोच्च स्थान पर है और अधिक टेस्ट खेलकर ही खिलाड़ी बेहतर हो सकते हैं.

Advertisement

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement