Advertisement

देखें फिल्म बॉम्बे वेलवेट की मेकिंग का शानदार वीडियो

अनुराग कश्यप की बहुप्रतीक्षित और बड़े बजट की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की मेकिंग का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर यह बात साफ है कि इस फिल्म को बनाने के लिए अनुराग और क्रू ने कड़ी मेहनत की है.

Film 'Bombay Velvet' Poster Film 'Bombay Velvet' Poster
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

अनुराग कश्यप की बहुप्रतीक्षित और बड़े बजट की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की मेकिंग का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर यह बात साफ है कि इस फिल्म को बनाने के लिए अनुराग और क्रू ने कड़ी मेहनत की है.

इस फिल्म के लिए श्रीलंका में भव्य सेट बनाया गया है. 1000 किलो से भी ज्यादा के कॉस्ट्यूम, 25000 किलो से भी ज्यादा आर्ट मटीरियल, जर्मनी से मंगाई हुई बंदूकें, 200 से भी ज्यादा विंटेज कारें, हर दिन 600 से ज्यादा क्रू मेंबर्स और बहुत कुछ.

Advertisement

इस वीडियो में रणबीर कपूर किरदार के लिए कसरत कर रहे हैं, वहीं रोजी की भूमिका के लिए अनुष्का भी अपने किरदार में ढलने की पुरजोर कोशि‍श करती नजर आ रही हैं. करण जौहर अपने लुक में सहज दिखने की प्रैक्टिस में मशरूफ दिख रहे हैं. इसके अलावा सेट पर कभी न थकने वाले सेट वर्कर्स का भी जवाब नहीं. बड़े बजट वाली यह फिल्म 28 नवंबर  2015 को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म बॉम्बें वेलवेट का मेकिंग वीडियो:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement