Advertisement

सुष्‍मिता सेन ने कहा- बॉलीवुड में हम बिगड़ गए हैं

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पहली बांगला फिल्म 'निर्बाक' में प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करके खुश हैं.

Sushmita Sen Sushmita Sen
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पहली बंगाली फिल्म 'निर्बाक' में प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करके खुश हैं.

उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेजगत में कलाकार बिगड़ गए हैं. सुष्मिता ने यहां बुधवार को फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने सह-कलाकारों के बारे में कहा, 'न केवल बंगाली सिनेमा के बल्कि भारत के बेस्ट कलाकारों के साथ काम करना गौरव की बात है..मुझे कहना होगा कि हम बॉलीवुड में बिगड़ गए हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड में हम अच्छे दिखते हैं और इतने से ही हमारा काम हो जाता है, लेकिन रिजनल सिनेमा में ऐसा नहीं है. बालीवुड की चमक-धमक के बाद आप ढेर सारे ऐसे कलाकारों के साथ काम करते हैं, जो न केवल अपने किरदार की रूह में उतर जाते हैं, बल्कि सैकड़ों फिल्मों में अभिनय करने के बावजूद अभी भी किरदार को मूर्त रूप देते हैं. वे किसी भी किरदार में ढल सकते हैं. वे मिट्टी के लोंदे की तरह हैं, जिसे कोई भी रूप दिया जा सकता है.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'निर्बाक' में जीशू सेनगुप्ता, अभिनेता-निर्देशक अंजान दत्त और ऋत्विक चक्रबर्ती हैं. 22 दिनों में फिल्माई गई यह फिल्म 1 मई को रिलीज हो रही है.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement