Advertisement

बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर बोले, सितंबर में होगा कोच का फैसला

बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर के मुताबिक टीम इंडिया के मुख्य कोच पर फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति से मशविरे के बाद सितंबर में लिया जायेगा. गौरतलब है कि भारतीय टीम को अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका से घरेलू सीरीज खेलनी है. भारत के 72 दिन के दौरे पर आ रही अफ्रीकी टीम चार टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी.

अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो) अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 20 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर के मुताबिक टीम इंडिया के मुख्य कोच पर फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति से मशविरे के बाद सितंबर में लिया जायेगा. गौरतलब है कि भारतीय टीम को अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका से घरेलू सीरीज खेलनी है. भारत के 72 दिन के दौरे पर आ रही अफ्रीकी टीम चार टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी.

सितंबर में होगी घोषणा
ठाकुर ने कहा कि नए कोच की नियुक्ति का फैसला उन्होंने क्रिकेट सलाहकार समिति पर छोड़ दिया है जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'किसी भी टीम के लिये फुलटाइम कोच बहुत जरूरी है. हमने इस पर फैसला लेने में कुछ समय लिया है लेकिन सितंबर में हम कोच की घोषणा कर देंगे. शास्त्री पिछले कुछ महीने से टीम निदेशक हैं और भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय खिलाडि़यों की उनके बारे में अच्छी राय है लिहाजा मसला यही है कि यदि हम पूर्णकालिक कोच नियुक्त करते हैं तो ढांचा क्या होगा. भारतीय टीम के साथ 10 लोग तो नहीं रह सकते.

Advertisement

त्रिदेव करेंगे फैसला
ठाकुर ने आगे कहा, 'हमने क्रिकेट सलाहकार समिति पर फैसला छोड़ दिया है जो तय करेगी कि कितने लोगों की जरूरत है. गेंदबाजी कोच, बल्लेबाजी कोच, पूर्णकालिक कोच या निदेशक. वे फैसला लेकर बोर्ड को सितंबर में बताएंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले हम फैसला ले लेंगे.' यह पूछने पर कि स्पिन गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम के अच्छा नहीं खेल पाने से क्या बोर्ड चिंतित है, ठाकुर ने कहा, 'इस मसले पर कप्तानों और कोचों के सम्मेलन में भी बात की गई. पिछले कुछ साल में हमने हरी भरी और उछाल वाली पिचें बनाई है. हमने पिछले टेस्ट में बल्लेबाजों को स्पिनरों के सामने जूझते देखा. पहली पारी में भारत ए के मैच में भी स्पिनरों ने पांच विकेट लिए. हमें घरेलू ढांचा और पिच की तैयारियों पर गौर करना होगा.

Advertisement

सुधार के बाद अपनाएंगे डीआरएस
डीआरएस के बारे में पूछने पर ठाकुर ने कहा, 'यह एक व्यक्ति या संघ के किसी व्यवस्था के खिलाफ होने की बात नहीं है. हमें देखना होगा कि हमारे पास सौ फीसदी सटीक व्यवस्था क्यों नहीं है. पिछले कुछ महीने में आपने देखा होगा कि हमने कई मैच हारे और वापिस आने पर हम यही कहते रहे कि यह मैच हार गए, अब हमें डीआरएस पर विचार करना चाहिये. सिर्फ हारने पर किसी प्रणाली के बारे में सोचना ठीक नहीं हमें समग्र रूप से उसका आंकलन करना होगा कि क्या यह सौ फीसदी सटीक होने के करीब है. बीसीसीआई की तकनीकी समिति के अध्यक्ष अनिल कुंबले और अन्य इस सिलसिले में अमेरिका गए थे. इसमें सुधार की गुंजाइश है और यदि ऐसा होता है तो विकल्प बंद नहीं है.'

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement