Advertisement

अभी पहली यात्रा पर रवाना भी नहीं हुई तेजस, उपद्रवियों ने पत्थर मार खिड़कियां तोड़ दी

तेजस ट्रेन पूरी तरह से एसी सुविधा से लैस है और इसे 22 मई को पहली यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाई जाएगी.

तेजस ट्रेन की टूटी खिड़कियां तेजस ट्रेन की टूटी खिड़कियां
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

भारतीय रेलवे की तेजस ट्रेन अभी अपने पहले सफर पर रवाना भी नहीं हुई और उपद्रवियों ने पत्थर मार के उसके शीशे तोड़ दिए. तेजस को मुबंई से गोवा की पहली यात्रा पर 22 मई को निकलना है, लेकिन उससे पहले तेजस ट्रेन की खिड़कियां टूटी पाई गई हैं.

शुक्रवार को जब तेजस ट्रेन दिल्ली पहुंची तो उसकी खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे. तेजस ट्रेन गुरुवार को कपूरथला से दिल्ली के लिए चली थी.

Advertisement

सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर डीके शर्मा ने इंडिया टाइम्स को बताया कि तेजस ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए पाए गए हैं, लेकिन यह कोई गंभीर मसला नहीं है. इसे ठीक कर लिया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'तेजस ट्रेन के शनिवार को मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. एक बार इसके मुंबई पहुंचने पर जांच की जाएगी और मरम्मत का जरूरी काम पूरा किया जाएगा.'

तेजस एक्सप्रेस
इस ट्रेन का निर्माण रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में हुआ है. इसे मुंबई और करमाली के बीच चलाया जाएगा. इस दूरी को तेजस ट्रेन सात घंटे 30 मिनट में पूरा करेगी.

यह ट्रेन पूरी तरह से एसी सुविधा से लैस है और इसे 22 मई को पहली यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाई जाएगी.

सूचना और मनोरंजन के लिए इस ट्रेन में सीट के साथ स्क्रीन लगी हुई है. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक दरवाजे लगे हुए हैं.

Advertisement

रेलमंत्री सुरेश प्रभु के मुताबिक तेजस ट्रेन भारत में रेल के अनुभव को हमेशा के लिए बदल देगी. नई तेजस ट्रेन में लाइटिंग के लिए एलईडी लगी हुई है. इससे ऊर्जा की बचत होगी.

तेजस ट्रेन में एक्जीक्यूटिव क्लास का टिकट बिना भोजन 2,540 रुपये का है और भोजन के साथ 2940 रुपये का. वहीं चेयरकार का किराया 1,850 रुपये (भोजन के साथ) और 1,220 रुपये (बिना भोजन के) है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement