Advertisement

शनि शिंगणापुर में महिलाएं भी कर सकेंगी पूजा, तिलाभिषेक पर रोक

मंदिर में महिलाओं के पूजा करने की मंजूरी के बावजूद शनिदेव की शिला पर तिलाभिषेक पर अभी भी रोक जारी है. अभी तक पुरुष शिला पर तिलाभिषेक कर सकते थे लेकिन अब इस पर भी रोक लगा दी गई है.

शनि चबूतरे पर महिलाएं नहीं कर सकती पूजा शनि चबूतरे पर महिलाएं नहीं कर सकती पूजा
प्रियंका झा
  • औरंगाबाद,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाएं भी अब पुरुषों के समान पूजा कर सकेंगी. मंदिर के ट्रस्टियों ने इसकी मंजूरी दे दी है.

तिलाभिषेक पर रोक
मंदिर में महिलाओं को पुरुषों के समान पूजा करने की मंजूरी के बावजूद शनिदेव की शिला पर तिलाभिषेक पर अभी भी रोक जारी है. अभी तक पुरुष शिला पर तिलाभिषेक कर सकते थे लेकिन अब इस पर भी रोक लगा दी गई है. अब सिर्फ मंदिर के पुजारी ही तिलाभिषेक कर सकते हैं.

Advertisement

बातचीत के बाद लिया जाएगा फैसला
मंदिर के ट्रस्टियों के इस फैसले से मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर छिड़ा विवाद फिलहाल थम गया है. ऐसा कहा गया है कि भविष्य में इस मुद्दे के स्थायी समाधान के लिए ट्रस्टी और आस-पास के गांव के लोग मिलकर तय करेंगे कि 400 साल पुरानी परंपरा को खत्म किया जाए या नहीं.

महिलाएं नहीं कर सकती शनि चबूतरे पर पूजा
असल में शनि मंदिर में शनि देव के चबूतरे पर जाकर किसी भी महिला के पूजा करने या फिर तेल चढ़ाने पर रोक है. ऐसा कहा जाता है कि यह परंपरा 400 सालों से चली आ रही है. लेकिन मुंबई से करीब तीन सौ किलोमीटर दूर शनि शिंगणापुर मंदिर में महिला श्रद्धालु के दर्शन के बाद से विवाद शुरू है. एक युवती ने 400 साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए शनि की मूर्ति पर तेल चढ़ा देने से विवाद बढ़ गया. इसके बाद मंदिर प्रशासन ने महिला को रोकने के लिए महिला पुलिस को तैयार किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement