Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच महिला क्रिकेट सीरीज खतरे में

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली सीरीज पर संशय के बादल मंडराने लगा है. इस सीरीज से दोनों टीमों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परीषद (आईसीसी) महिला चैंपियनशिप में अंक मिलने थे, लेकिन अगर सीरीज नहीं होती है तो अंकों का बंटवारा मुश्किल हो जाएगा.

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम
अमित रायकवार/IANS
  • दुबई ,
  • 18 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली सीरीज पर संशय के बादल मंडराने लगा है. इस सीरीज से दोनों टीमों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परीषद (आईसीसी) महिला चैंपियनशिप में अंक मिलने थे, लेकिन अगर सीरीज नहीं होती है तो अंकों का बंटवारा मुश्किल हो जाएगा.

रद्द हो सकती है सीरीज
दोनों देशों के बीच होने वाली सीरीज अक्टूबर के आखिर में खेली जानी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मई से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीरीज संबंधी किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है. न ही बीसीसीआई ने सीरीज के लिए हां कही है और न ही खेलने से इनकार किया है.

Advertisement

अंकों का बटवारा मुश्किल होगा
आईसीसी के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है कि अगर सीरीज नहीं होती है तो अंकों का बंटवारा कैसे होगा इस बात का फैसला तकनीकी समिति करेगी. पीसीबी का कहना है कि अगर भारत सीरीज खेलने को मना करता है तो पाकिस्तान को सीरीज के पूरे छह अंक मिलने चाहिए.

मामला तकनीकी समिति के पास जाएगा
पाकिस्तान को इस तीन एकदिवसीय मैचों की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात में करनी थी. आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, 'दोनों टीमों को इस महीने के अंत में सीरीज खेलनी है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को करनी है. अगर सीरीज नहीं होती है तो मामला तकनीकी समिति के पास जाएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement