
XOLO ने अपना नया डुअल सिम स्मार्टफोन Q-CORE सीरीज के तहत बाज़ार में उतारा है. यह है Q520s और ईबेडॉटइन पर उपलब्ध होगा. यह कंपनी की वेबसाइट पर भी सूचीबद्ध है. इसकी कीमत 5,699 रुपये है.
इस फोन की खासियय इसकी बैटरी है जो 1820 एमएएच की है और 2जी पर 19 घंटे का टॉक टाइम जेती है जबकि 3जी पर 11 घंटे का. 2जी पर यह 610 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देने का दावा करती है. इसका रियर कैमरा 5 एमपी का है.
XOLO Q520s की खास बातें
* स्क्रीन- 4 इंच (480X800 पिक्सल) ओजीएस टेक्नोलॉजी
* प्रोसेसर- 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर
* ओएस- एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
* रैम- 512 एमबी, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी
* कैमरा- 5एमपी रियर, वीजीए फ्रंट फेसिंग
* मोटाई- 9.7 मिमी
* ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर्स- 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी- 1820 एमएएच
* कीमत- 5,699 रुपये