Advertisement

'ये हैं मोहब्बतें' के नए सीजन में अलग हो जाएंगे इशिता और रमन

मशहूर टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के आने वाला सीजन में काफी उतार-चढ़ाव नजर आएंगे. एक लंबे लीप के बाद इस टीवी सीरियल की लीड जोड़ी रमन और इशिता अलग हो गए हैं.

टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

मशहूर टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के आने वाला सीजन में काफी उतार-चढ़ाव नजर आएंगे. एक लंबे लीप के बाद इस टीवी सीरियल की लीड जोड़ी रमन और इशिता अलग हो गए हैं.

अगर सूत्रों की माने तो छोटे पर्दे की लोकप्रिय जोड़ी रमन भल्ला और इशिता (करण पटेल और दिव्यंका) के अलग होने की वजह गलतफहमी है. इसका कारण रमन की पूर्व पत्नी शगुन (अनिता हस्सनंदनी) की गर्भावस्था है.

Advertisement

टीवी चैनल स्टार प्लस के इस सीरियल में वर्तमान में सभी का ध्यान शगुन पर है, जिससे इशिता को जलन होती है और रमन इस बात का खुलासा करना नहीं चाहता कि शगुन उनके बच्चे की सेरोगेट मां है. इसके चलते उनके बीच विवाद खड़ा हो जाता है.

प्रोडक्शन के एक करीबी सूत्र ने कहा, 'लड़ाई के कारण दोनों अलग हो जाते हैं. आखिरकार शो में लीप दिखाया जा रहा है. लीप के बाद रमन तीसरे बच्चे के साथ होगा. इशिता को सेरोगेट मां के बारे में पता चल जाएगा.'

इस सीरियल में लीप 10 साल का होगा. फिलहाल सीरियल में और क्या क्या बदलाव होंगे फिलहाल उसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement