Advertisement

सलमान को मिला आदित्यनाथ का साथ, कहा- लड़ाई आतंक से, कला से नहीं

आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी लड़ाई के खिलाफ है, किसी कला और सांस्कृतिक अभियान के खिलाफ नहीं है.

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ
खुशदीप सहगल
  • गोरखपुर,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

बीजेपी के फायरब्रांड सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश की लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, कलाकारों के नहीं. आदित्यनाथ ने ये बात कहकर एक तरफ से सुपरस्टार सलमान खान की बात का समर्थन किया है. सलमान ने शनिवार को कहा था कि आतंकवादी और कलाकार दोनों अलग-अलग बाते हैं और कलाकारों को आतंकवादी की तरह नहीं देखा जाना चाहिए.

Advertisement

आदित्यनाथ यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के दो साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी लड़ाई के खिलाफ है, किसी कला और सांस्कृतिक अभियान के खिलाफ नहीं है. जब आदित्यनाथ से पूछा गया कि आप पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलिवुड में काम करने का समर्थन करते हैं तो इस पर उन्होंने कहा, मैंने जो कहना था वो कह दिया.

सलमान ने शनिवार को दिल्ली में कहा था कि पाकिस्तानी कलाकारों को काम करने के लिए वीजा और वर्क परमिट भारत सरकार देती है. बता दें कि इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने उरी हमले के बाद हालात को अनुकूल नहीं बताते हुए पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर रोक लगा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement