
एप्पल आईफोन में एंड्रॉयड चलाना, सुनने में यह अटपटा जरूर लग रहा होगा. लेकिन एक डेवलपर ने इसे भी संभव बना दिया है. यानी iPhone में भी एंड्रॉयड यूज किया जा सकता है.
निक ली नाम के एक डवलपर ने पहले भी कुछ ऐसे कारनामे किए हैं. उन्होंने एप्पल वॉच में Windows 95 ऑपरेटिंग सिस्टम भी चलाया है. अब वो इससे एक कदम आगे बढ़ गए हैं और एंड्रॉयड के फुल वर्जन को iPhone में चला दिया है.
हालांकि इसके लिए एक 3D प्रिंटेट स्मार्टफोन केस की जरूरत होगी. उन्होंने एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट को क्लोन करके मार्शमैलो का एक कस्टम वर्जन तैयार किया. इसके लिए उन्होंने एक खास चिपसेट भी बनया और iPhone के साइज के एक 3D प्रिंटेड कवर में इस पतले बोर्ड को फिट कर दिया.
दरअसल इस बोर्ड में उन्होंने बैट्री, बूस्ट कनवर्टर और रेजिस्टर लगाया है. इसके अलावा इसमें एचडीएमआई पोर्ट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एसडी कार्ड स्लॉट भी दिए गए हैं. इसे आईफोन के कवर की तरह लगा कर आईफोन में एंड्रॉयड चलाने के लिए इसमें दिए गए कनेक्टर को iPhone में लगाना होगा.
निक ली नें एक यूट्यूब वीडियो भी पब्लिश किया है जिसमें उन्होंने आईफोन में अपने बनाए गए कवर के जरिए एंड्रॉयड यूज करते दिख रहे हैं.