Advertisement

Apple बेच रहा है स्मार्ट टूथब्रश, इससे गेम भी खेल सकते हैं

टूथपेस्ट के लिए मशहूर कंपनी Colgate ने अपना एक नया स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश E1 उतारा है. इसके हैंडल में इनबिल्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी दिया गया है. ये प्रोडक्ट अब बाजार में $99 ( लगभग 6,300 रुपये) में उपलब्ध है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव रूप से ऐपल स्टोर और ऐपल के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे.

Connect E1 Connect E1
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

टूथपेस्ट के लिए मशहूर कंपनी Colgate ने अपना एक नया स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश E1 उतारा है. इसके हैंडल में इनबिल्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी दिया गया है. ये प्रोडक्ट अब बाजार में $99 ( लगभग 6,300 रुपये) में उपलब्ध है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव रूप से ऐपल स्टोर और ऐपल के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे.

ये टूथब्रश iPhone, iPad या Apple Watch के साथ काम करता है और ये आपके डेंटल हेल्थ को ज्यादा प्रभावी तरीके से मैनेज करने के लिए मदद करता है. दावे के मुताबिक इसमें एक sonic वाइब्रेटिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जो दांतो में सही और प्रभावी तरीके से ब्रश करता है.

Advertisement

इसके अलावा E1, ऐप में 16 ब्रशिंग जोन में से रियल टाइम में सही पोजिशन और ओरिएंटेशन को डिटेक्ट कर लेता है. साथ ही किसी भी फिटनेस बैंड की तरह ये ब्रश हैंडल में ब्रशिंग डेटा को स्टोर कर लेता है. जो बाद में ब्लूटूथ के जरिए कोलगेट ऐप में ऑटोमैटिकली अपलोड हो जाता है.

बाद में AI आपके ब्रशिंग पैटर्न के आधार पर सुझाव डेवलप करता है और ऐप के जरिए आपसे साझा भी करता है. यूजर्स को साथ ही ऐप में कोच, चेकअप और डैशबोर्ड जैसे मददकारी टूल भी मिलते हैं. कोच यूजर्स को सही ब्रशिंग हैबिट के लिए गाइड करता है. चेकअप उस एरिया के बारे में बताता है जो ब्रशिंग से छूट गया हो. वहीं डैशबोर्ड आपके डेटा को ट्रैक करता है.

इलके साथ ही ऐप में दो फ्री गेम भी मिलते हैं, जिसे ब्रश करते वक्त ब्रश को ही गेम कंट्रोलर बना कर खेला जा सकता है. साथ ही आपके ये भी बता दें कि ब्रश हेड को $19 (लगभग 1,212 रुपये) देकर बदला भी जा सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement