Advertisement

Huawei ने भारत में लॉन्च किया Band 2, Band 2 Pro और Fit

Huawei ने मंगलावर को अपने फिटनेस डिवाइस लाइनअप को विस्तार देते हुए भारत में Band 2, Band 2 Pro और Fit को लॉन्च किया है. इनकी कीमत क्रमश: 4,599 रुपये, 6999 रुपये और 9,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे देशभर में प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Band 2 Band 2
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

Huawei ने मंगलावर को अपने फिटनेस डिवाइस लाइनअप को विस्तार देते हुए भारत में Band 2, Band 2 Pro और Fit को लॉन्च किया है. इनकी कीमत क्रमश: 4,599 रुपये, 6999 रुपये और 9,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे देशभर में प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Huawei Fit एक एक्टिविटी ट्रैकर है जिसे स्मार्टवॉच की तरह भी उपयोग में लाया जा सकता है. इसका डिजाइन सर्कुलर है. ये अपने ब्लैक एंड व्हाइट कलर और ऑलवेज ऑन स्क्रीन के साथ नेचर में सिंपल नजर आता है. Fit दो साइज और तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज में उपलब्ध रहेगा.

Advertisement

ये फिटनेस ट्रैकर डिस्टेंस, स्टेप्स, कैलोरी और स्लिप ड्यूरेशन भी मेजर करता है. इतना ही नहीं वॉच स्टाइल वाले इस एक्टिविटी ट्रैकर में हार्ट रेट सेंसर भी मौजूद है. चूंकि Fit एक स्मार्टवॉच भी है इसलिए ये कॉल और टेक्स्ट मैसेज के लिए अलर्ट और नोटिफिकेशन भी उपलब्ध कराता है. कंपनी के दावे के मुताबिक Fit को नॉर्मल यूज में 6 दिन तक चलाया जा सकता है और ये 30 दिन तक का स्टैंडबॉय टाइम भी देता है. Huawei Fit को पहली बार 2016 में यूएस में लॉन्च किया गया था.

Fit के अलावा Huawei ने Band 2 और Band 2 Pro को भी भारत में पेश किया है. दोनों ही वियरेबल्स में हार्ट रेट सेंसर और ऑलवेज ऑन POLED डिस्प्ले दिया गया है. ये दोनों ही एंड्रॉयड 4.4 और ios 8.0 या इनसे ज्यादा पर चलने वाले स्मार्टफोन्स के साथ कॉम्पैटिबल हैं. दोनों में Band 2 Pro ज्यादा एडवांस्ड है. इसमें बिल्ट इन GPS और 'प्रोफेशनल रन कोच' फीचर दिया गया है.

Advertisement

इसमें 105mAh की बैटरी दी गई है और ये 21 दिन तक स्टैंडबॉय टाइम दे सकता है और रेगुलर यूज में 7 दिन तक चल सकता है. ये स्मार्ट ब्लैक और बोल्ड रेड के दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement