Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

अब गूगल असिस्टेंट खरीद कर देगा मूवी टिकट, कहना होगा ये...

गूगल असिस्टेंट के जरिए अब मूवी का टिकट खरीदना आसान हो गया है. गूगल ने इसके लिए अमेरिकी टिकटिंग कंपनी फंडांगो के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के बाद यूजर्स वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर गूगल असिस्टेंट से मूवी का टिकट खरीद सकते हैं.

Advertisement

भारत में इस साल 33.7 करोड़ हो जाएगी स्मार्टफोन यूजर्स की तादाद

दुनिया में सबसे तेजी से स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों की तादाद भारत में बढ़ रही है. मार्केट रिसर्च कंपनी ईमार्केटर ने बताया कि इस साल भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों की तादाद 33.7 करोड़ हो जाएगी जोकि देश की एक चौथाई आबादी से ज्यादा होगी. ईमार्केटर के पूर्व अनुमान से नई रिपोर्ट में भारत में स्मार्टफोन यूजर की तादाद में 3.1 करोड़ का इजाफा हुआ है.

MobiKwik-Ola की साझेदारी, कैब बुकिंग पर मिलेगा 50 रुपए सुपरकैश

डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म मोबिक्विक और राइड-शेयरिंग कंपनी ओला ने साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत मोबिक्विक यूजर को मोबिक्विक ऐप से देश के 110 शहरों में ओला कैब और ऑटो बुक करने की सुविधा मिलेगी.

Jio के 299 रुपये वाले पैक से मुकाबले करने उतरा वोडाफोन का 349 रुपये वाला प्लान

Advertisement

Vodafone ने जियो और एयरटेल से मुकाबले के बीच एक 349 रुपये का एक नया रीचार्ज पैक लॉन्च किया है. कंपनी अपने इस नए प्लान में प्रीपेड ग्राहकों को प्रतिदिन 3GB डेटा उपलब्ध करा रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. हाल ही में कंपनी ने एक 569 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया था. इसमें भी ग्राहकों को 3GB डेटा ही दिया जा रहा है लेकिन इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है.

टैबलेट बाजार में Apple का दबदबा, सैमसंग दूसरे नंबर पर

वैश्विक टैबलेट बाजार में 28.8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ ऐपल सबसे आगे है, जबकि साल 2018 की पहली तिमाही में कुल 3.17 करोड़ टैबलेट की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11.7 फीसदी कम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement