Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

Samsung ने लॉन्च किया Exynos 9 सीरीज 9810 चिपसेट

Samsung ने अपने Exynos 9 सीरीज के नए फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर की घोषणा कर दी है. इसे 10nm प्रक्रिया के तहत तैयार किया गया है. संभव है कि नया Exynos 9 सीरीज 9810 SoC को कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 में दिया जा सकता है.

नए गैलेक्सी A सीरीज में इन्फिनिटी डिस्प्ले दे सकता है सैमसंग

Advertisement

आजकल स्मार्टफोन में बेहतरीन डिस्प्ले देने का चलन बढ़ गया है. कम बेजल और फुल स्क्रीन का ट्रेंड बढ़ने लगा है. हर कंपनी अपने स्मार्टफोन में बेहतरीन डिस्प्वले देने की कोशिश में रहती हैं. अब रिपोर्ट मिली है कि सैमसंग कथित तौर पर अपने मिड रेंज गैलेक्सी A सीरीज (2018 एडिशन) में बेजल-लेस 18:9 'इन्फिनिटी डिस्प्ले' लाने की तैयारी में है.

Facebook का 'इवेंट्स' बना 'लोकल', यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे

पिछले साल फेसबुक ने इवेंट्स नाम से एक स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च किया था, जिसमें एक खास तौर पर कैलेंडर दिया गया था. इसमें शहर के आसपास होने वाले इवेंट्स की जानकारी रहती थी. लेकिन ये ऐप फ्लॉप हो गया था. अब खबर मिली है कि फेसबुक इसे कथित तौर पर ड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेस के लिए 'लोकल' नाम से रिलॉन्च करने जा रहा है.

Advertisement

Coolpad ने भारत में खोला अपना दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर

भारत में स्मार्टफोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है. नई-नई कंपनियां दस्तक दे रही हैं, वहीं पहले से मौजूद कंपनियों अपनी सेवाएं बेहतर बनाने में जुटी हुईं हैं. भारत में फोन मेकर्स के बीच प्रतिस्पर्धा काफी तेज है. इस बीच चीनी हैंडसेट मेकर कूलपैड ने हैदराबाद में अपने दूसरे एक्सपीरियंस जोन-प्लस सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया.

BSNL ऑफर: 7 रुपये में मिलेगा कॉल और डेटा

आरकॉम और टाटा डोकोमो के ग्राहक लगातार नई टेलीकॉम कंपनियों से जुड़ रहे हैं. इस बीच BSNL ने एक नया MNP प्लान पेश किया है. BSNL का प्लान 7 रुपये का है और इसमें डेटा और टॉकटाइम दोनों दिया जा रहा है. ग्राहकों को इसमें 60 रुपये का टॉकटाइम और 500MB डेटा मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement