Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में लॉन्च हुआ Redmi 5, कीमत 7,999 रुपये से शुरू

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने भारत में बजट स्मार्टफोन Redmi 5 लॉन्च कर दिया है. इसे चीन में पहले ही लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को अमेजॉन इंडिया, शाओमी की वेबसाइट और Mi Home पर बेचा जाएगा. इसके अलावा इसे कंपनी के प्रेफर्ड पार्टनर स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है.

Advertisement

होंडा Activa 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Honda Activa 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्कूटर को दो वेरिएंट STD और DLX में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 52,460 रुपये और 54,325 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. नए Activa 5G को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया गया था.

23 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Vivo V9, मिलेगा iPhone X जैसा फीचर

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो 23 मार्च को भारत में V9 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि इससे पहले कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजे थे जिसमें लॉन्च की तारीख 27 मार्च थी जिसे अब बदल दिया गया है.

Fitbit की नई फिटनेस स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

वियरेबल डिवाइस मेकर Fitbit ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Fitbit Versa को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस वियरेबल डिवाइस की कीमत 19,999 रुपये रखी है. ग्राहकों को ये स्मार्टवॉच ब्लैक एलुमिनियम केस के साथ ब्लैक कलर में, सिल्वर एलुमिनियम केस के साथ ग्रे कलर में, रोज़ गोल्ड एलुमिनियम के साथ पीच कलर ऑप्शन में मिलेगी.

Advertisement

Acer का नया लैपटॉप भारत में लॉन्च, वजन महज 970 ग्राम

Acer ने भारत में बुधवार को एक नया Acer Swift 5 अल्ट्रा थिन और लाइटवेट लैपटॉप लॉन्च किया है. ये लैपटॉप Windows 10 होम पर चलता है और इसकी कीमत 79,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक Acer Swift 5 को एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स और बाकी प्रमुख रिटेलर्स से खरीद पाएंगे. खास बात ये है कि इस लैपटॉप का वजन महज 970 ग्राम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement