Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

48MP कैमरे के साथ Nokia X71 लॉन्च, यहां जानें बाकी खूबियां

HMD ग्लोबल ने ताइवान में मंगलवार को Nokia 9 PureView के साथ Nokia X71 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.  X71 कंपनी का पहला होल पंच सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन है. X71 स्मार्टफोन की खास खूबियों की बात करें तो इसमें होल पंच डिजाइन के अलावा, ट्रिपल रियर कैमरा, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 3,500mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement

5MP कैमरा 10 इंच डिस्प्ले के साथ Amazon Echo Show भारत में लॉन्च

ऐमेजॉन ने भारत में Echo Show लॉन्च कर दिया है. Echo Show स्मार्ट स्पीकर है जिसमें 10 इंच की स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्ट स्पीकर में डॉल्बी ट्यून्ड स्पीकर्स दिए गए हैं. इसकी बिक्री ऐमेजॉन इंडिया और चुनिंदा रिटेलर्स पर होगी. Echo Show की कीमत 22,999 रुपये है. इसे कंपनी ने अमेरिकी में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था.

अब भारत में बनेगा iPhone 7, सस्ता होगा या महंगा? यहां जानें

Apple ने भारत में iPhone SE और iPhone 6s के साथ अब iPhone 7 मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर दी गई है. इस तरह अपने कंपनी ने अपने 'मेड इन इंडिया' पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है और देश को मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर डेवलप करने का भी संकेत दिया है.

Advertisement

MG Hector SUV होगी 'इंटरनेट कार', वॉयस कमांड से होंगे काम

MG मोटर (Morris Garages) इंडिया ने आज मंगलवार को अपनी अपकमिंग SUV MG Hector के केबिन फीचर्स को पेश किया है. अपकमिंग MG Hector में नाम से नया एंडवांस्ड कनेक्टिविटी सिस्टम 'i-Smart नेक्स्ट-जनरेशन सिस्टम' दिया जाएगा. ये एक कम्पलीट इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन है, जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयरस, कनेक्टिविटी, सर्विस और ऐप्स शामिल हैं.

गूगल इंडिया हेड, साउथ ईस्ट एशिया वीपी, राजन आनंदन का इस्तीफा

गूगल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और साउथ ईस्ट एशिया के वाइस प्रेसिडेंट राजन आनंदन ने रिजाइन कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक अब वो टेक्नॉलजी स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट पर फोकस करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement