Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारतीय प्रीमियम सेगमेंट में सैमसंग एक बार फिर से नंबर-1

सैमसंग एक बार फिर से भारत में प्रीमिय सेग्मेंट स्मार्टफोन में नंबर-1 बन गई है. 2019 की पहली तिमाही में कंपनी भारत की नंबर-1 प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड बन गई. दूसरे नंबर पर चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus है. खास बात ये है कि पिछली तीन तिमाही से लगातार OnePlus ने सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 पर कब्जा किया था.

Advertisement

नई बजाज Avenger Street 160 ABS भारत में लॉन्च, कीमत 82,253 रुपये

बजाज ऑटो ने अपनी 2019 Avenger Street 160 ABS को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत भारतीय बाजार में 82,253 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. ये नई क्रूजर बाइक अब सेल में मौजूद सबसे सस्ती Avenger बन गई है और ये पहले मौजूद Avenger Street 150 को रिप्लेस करेगी.

महिंद्रा ने लॉन्च किया XUV500 का नया W3 वेरिएंट, कीमत 12.28 लाख रुपये

महिंद्रा XUV500 W3 वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 12.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. W3 अब महिंद्रा XUV500 वेरिएंट लाइनअप का बेस वेरिएंट हो गया है और इसमें थोड़े कम फीचर्स देखने को मिलेंगे. ये वेरिएंट टाटा हैरियर से मुकाबले के बीच उतारा गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 12.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. ये नया वेरिएंट पहले XUV500 W4 के तौर पर उपलब्ध था, जिसे पिछले साल अप्रैल में फेसलिफ्ट मिलने के बाद बंद कर दिया गया था.

Advertisement

Realme X में मिलेगा ये खास फीचर, टीजर से मिली जानकारी, 15 मई को लॉन्चिंग

जैसे-जैसे Realme X की लॉन्चिंग का दिन नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे कंपनी एक-एक कर इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स को सामने लाते जा रही है. इस बार कंपनी ने इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की जानकारी दी है. कंपनी ने एक टीजर के जरिए ये पुष्टि की है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर और पॉप-अप सेल्फी कैमरे होने की भी जानकारी दी थी.

FB को-फाउंडर ने कहा फेसबुक के 'टुकड़े' होने चाहिए, जकरबर्ग के पास ज्यादा पावर

फेसबुक के को-फाउंडर क्रिस ह्यूस ने कहा है न्यू यॉर्क टाइम्स में एक एडिटोरियल लिखा है. इन्होंने इस आर्टिकल में कहा है कि फेसबुक को रेग्यूलेशन की जरूरत है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि फेसबुक को टूटना चाहिए. टूटने से उनका मतलब ये है कि फेसबुक को अलग अलग कंपनियों में बंट जाना चाहिए. यानी वॉट्सऐप को अलग कंपनी बना दें, इंस्टा को अलग और मैसेंजर को अलग कर देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement