
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
10 हजार रुपये के अंदर कौन हैं पांच बेस्ट स्मार्टफोन, जानें
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 10 हजार रुपये सेग्मेंट के स्मार्टफोन खूब बिकते हैं. पिछले कुछ समय से इस सेग्मेंट में अच्छे स्मार्टफोन्स आए हैं. शाओमी, सैमसंग, रियलमी जैसी कंपनियों ने हाल के कुछ दिनों इस सेग्मेंट में कुछ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जो वाकई अच्छे हैं. हमने इस इन स्मार्टफोन को यूज किया है और परखा है.
Amazon सेल: इन हेडफोन्स पर मिल रही है 60 प्रतिशत तक छूट, देखें लिस्ट
Amazon प्राइम डे सेल प्राइम मेंबर्स के लिए जारी है और आज इसका सेल का आखिरी दिन है. हालांकि सेल का अंत रात 12 बजे होगा. सेल के दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स बड़ी छूट का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है. सेल में हेडफोन्स पर भी 60 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. हेडफोन्स की लिस्ट में Sony, Bose और Sennheiser जैसी बड़ी कंपनियों के हेडफोन्स शामिल हैं.
Realme 3i vs Realme 3: दोनों बजट स्मार्टफोन्स में ये हैं अंतर
Realme ने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन Realme 3i को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान सोमवार को की. कंपनी ने कुछ इस साल मार्च के महीने में Realme 3 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. एक ही कंपनी के दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में लगभग एक हजार रुपये का ही अंतर है. ऐसे में हम यहां आपको नए Realme 3i और Realme 3 में प्रमुख अंतरों का जिक्र यहां कर रहे हैं.
Redmi K20 Pro का स्पेशल एडिशन भी होगा लॉन्च, कीमत होगी 4.8 लाख रुपये?
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi कल यानी 17 जुलाई को भारत में Redmi सीरीज का फ्लैगशिप Redmi K20 और Redmi K20 Pro लॉन्च कर रही है. शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक पोस्ट में बताया है कि Redmi K सीरीज का एक स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जा रहा है.
HDFC ने किया अगाह, इस ऐप से हैकर्स आपका अकाउंट कर सकते हैं खाली
ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से जुड़ी खबरें आए दिन आप पढ़ते होंगे. फ्रॉड या हैकर आपके अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसके लिए आए दिन नए तरीके अपनाए जाते हैं. नया तरीका UPI बेस्ड ट्रांजैक्शन को टार्गेट कर रहा है, क्योंकि आजकल UPI बेस्ड ट्रांजैक्शन तेजी से बढ़ रहे हैं. इस फ्रॉड के जरिए अटैकर्स अकाउंट से पूरा पैसा उड़ा सकते हैं.