Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi सेल – स्मार्टफोन और टीवी सहित 10 प्रोडक्ट्स पर मिल रही है छूट

Xiaomi ने भारत में अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर कंपनी ने कई स्मार्टफोन्स, ऐक्सेसरीज और टीवी पर छूट का ऐलान किया है. से सेल 25 जुलाई तक चलेगी. ये सेल 25 जुलाई तक चलेगी. शाओमी इंडिया की वेबसाइट से इस सेल के दौरान डिस्काउंट ले सकते हैं.

Advertisement

BSNL ने पेश किया स्टार मेंबरशिप प्रोग्राम, ऐसे होगा ग्राहकों को फायदा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, जो पहले कभी नहीं उठाए गए. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल-फिलहाल में कई प्लान्स में बदलाव किया है तो कई नए प्लान्स ग्राहकों के लिए पेश भी किया है. अब पहली बार कंपनी ने ग्राहकों के लिए मेंबरशिप प्रोग्राम को पेश किया है. आपको बता दें भारती एयरटेल जैसी प्राइवेट कंपनियां ग्राहकों को पहले से ही लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत फायदे पहुंचा रही हैं. फिलहाल BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए स्टार मेंबरशिप की शुरुआत की है, इसके तहत कंपनी ग्राहकों को कई एक्सक्लूसिव बेनिफिट देगी.

Galaxy M10 vs Redmi 7A - दो बजट स्मार्टफोन्स, कौन है बेहतर

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने हाल ही में एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है. सैमसंग ने कुछ समय पहले से M सीरीज की शुरुआत की है और इस सीरीज के चार स्मार्टफोन्स मिलते हैं. इनमें सबसे सस्ता Galaxy M10 है.

Advertisement

Reliance AGM 2019 की तारीख आई सामने, JioGigaFiber की हो सकती है कमर्शियल लॉन्चिंग

साल 2018 में AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) के दौरान रिलायंस जियो ने JioGigaFiber की घोषणा कर दी थी. यानी पिछले साल की कंपनी ने साफ कर दिया था कि वो होम टीवी और ब्रॉडबैंड सेक्टर में कदम रखने जा रही है. तब से लेकर अब तक कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है. चर्चा ऐसी है कि रिलायंस जियो की ओर से जियोगीगाफाइबर के जरिए सबसे सस्ता वायर्ड लाइन इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा. यानी जियो की ओर से टेलीकॉम सेक्टर वाली कहानी ब्रॉडबैंड सेक्टर में दोहराई जा सकती है. तमाम टेस्टिंग के बाद अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही रिलायंस जियोगीगाफाइबर की लॉन्चिंग की जा सकती है.

अब Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया ये डिवाइस, कीमत 349 रुपये

शाओमी ने भारत में Mi वाटर TDS टेस्टर को लॉन्च कर दिया है. इसे क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर उतारा गया है. इसमें एक कोराजन रेजिस्टेंट सेंसर दिया गया है, जो सेकेंड्स में ही 0-9990PPM तक TDS लेवल्स को डिटेक्ट कर सकता है. Mi वाटर TDS टेस्टर में IPX6 रेटिंग और एक LCD डिस्प्ले दिया गया है. क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म आज से ही इस इस डिवाइस को 349 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement