Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

108MP कैमरा, अनोखे डिस्प्ले के साथ Xiaomi Mi MIX Alpha लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने Mi Mix Alpha पेश कर दिया है. ये स्मार्टफोन काफी इनोवेटिव और फ्यूचरिस्टिक दिख रहा है. इसमें Waterfall Display लगाए गए हैं. इस स्मार्टफोन में पूरी तरह से कर्व्ड ऐजस दिए गए हैं. डिस्प्ले के कर्व्ड इतने मुड़े हैं की पीछे की तरफ भी आपको डिस्प्ले दिखेगी.

Advertisement

Vivo U10 का क्विक रिव्यू: बजट में हुई अच्छे स्मार्टफोन की एंट्री

Vivo ने भारत में पहला U सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये Vivo U10 है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं और इसकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है. इस स्मार्टफोन को कुछ समय तक यूज करने के बाद आपको इसका क्विक रिव्यू बताते हैं. ये कीमत इस स्मार्टफोन के 3GB+32GB वेरिएंट की है. हमनें इस स्मार्टफोन के 4GB+64GB वेरिएंट का क्विक रिव्यू किया है. इसकी कीमत 10,990 रुपये है.

1 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो रहा है फोल्डेबल स्क्रीन वाला Samsung Galaxy Fold

साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung भारत में 1 अक्टूबर को अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold लॉन्च कर रहा है. हाल ही में इसकी बिक्री साउथ कोरिया में भी शुरू हुई है. न्यूज एजेंसी IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Vivo U10 लॉन्च, कीमत- 8,990 रुपये, जानें सारी खूबियां

Vivo ने भारत में अपने नए U10 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का नया ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन है. कंपनी ने कहा कि इसे युवाओं को ध्यान में रखकर उतारा गया है. Vivo U10 की शुरुआती कीमत 8,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसके 3GB/64GB वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये और 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 29 सितंबर से Amazon इंडिया और वीवो इंडिया वेबसाइट से खरीद पाएंगे.  

Xiaomi Mi 9 Pro 5G लॉन्च, 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट, जानें कीमत

चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने Mi 9 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया गया है. फोन की डिस्प्ले 6.4 इंच की है और इसमें OLED पैनल यूज किया गया है. इसे दो अलग अलग मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement