Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Redmi K20 यूजर्स को एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलना शुरू, ऐसे करें डाउनलोड

शाओमी के Redmi K20 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. फिलहाल ये अपडेट चीन के यूजर्स के लिए जारी किया गया है. जल्द ही इसका रोल आउट बाकी बाजारों के लिए भी किया जाएगा. याद के तौर पर बता दें एंड्रॉयड 10 का अपडेट गूगल पिक्सल लाइनअप और Essential फोन के लिए जारी होने के बाद जल्द ही सितंबर में Redmi K20 Pro के लिए भी जारी किया गया था. अब इसके नॉन-प्रो वेरिएंट के लिए भी अपडेट जारी कर दिया गया है.

Advertisement

Twitter में मिली ये गंभीर खामी, मोबाइल ऐप यूजर्स प्रभावित

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter में एक बड़ा डेटा ब्रीच सामने आया है.  एक रिसर्चर ने दावा किया है कि 17 मिलियन यूजर्स के फोन नंबर को उनके अकाउंट के साथ मैच कर दिया है. गंभीर बात ये है कि इनमें हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट्स भी शामिल हैं. ये दरअसल एक Twitter की एक खामी का नतीजा है जिसका फायदा उठा कर डेटा ब्रीच हुआ है.

MWC2020 में Sony लॉन्च करेगी पंच होल डिस्प्ले वाला Xperia स्मार्टफोन

भारतीय मार्केट से SONY के स्मार्टफोन एक तरह से गायब हो चुके हैं. कंपनी नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है, लेकिन महंगे होने की वजह से भी कंपनी को भारतीय मार्केट में झटका लगा है. बहरहाल ताजा रिपोर्ट ये है कि अब Sony अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement

Jio ने पेश किया जियोफाइबर माइग्रेशन प्लान, जानें विस्तार से

रिलायंस जियो ने JioFiber हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस की घोषणा 2018 में की थी. हालांकि कंपनी ने इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग इस साल सितंबर में की. इससे पहले तक केवल लोगों को प्रीव्यू प्लान ऑफर किया गया था. हालांकि अब पेड प्लान्स को जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब कंपनी प्रीव्यू प्लान का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को पेड प्लान्स में शिफ्ट करना चाह रही है. इसी वजह से कंपनी ने नए जियोफाइबर माइग्रेशन प्लान को पेश किया है.

Ear Buds के बाद अब Realme भारत में लॉन्च करेगी फिटनेस बैंड

Realme ने हाल ही में भारतीय मार्कट में वायरलेस EarBuds लॉन्च किए हैं. अब कंपनी स्मार्टफोन से हट कर दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी फोकस कर रही है. अब कंपनी अपना पहला फिटनेस बैंड लॉन्च करने की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement