Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp, Messenger और Instagram को एक करने की तैयारी में FB

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग WhatsApp, Messenger और Instagram को इंटीग्रेट करने की योजना बना रहे हैं. तीनों स्टैंडअलोन ऐप्स अलग ही रहेंगे. लेकिन इन्हें एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म या प्रोटोकॉल में लाया जा सकता है. इस बदलाव के बाद से आप कंपनी के एक चैट सिस्टम से दूसरे में मैसेज कर पाएंगे. यानी आप अपने मैसेंजर के दोस्तों से वॉट्सऐप को बिना छोड़े बात कर पाएंगे.

Advertisement

जानें किस समय भारत में लॉन्च होगी नई Maruti Alto, होंगे बड़े बदलाव

ऑटो दिग्गज मारुति सुजुकी अपनी नई Alto को अपडेट के साथ भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Maruti Alto को भारतीय बाजार में 2019 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा. नई Maruti Alto 2019 में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. जोकि डिजाइन, नए फीचर्स और एक्सटीरियर-इंटीरियर में अपडेट्स के साथ नजर आएंगे.

Republic Day sale: फ्लाइट बुकिंग पर उठाएं छूट का फायदा

आज पूरा देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस के खास मौके पर कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ढेरों ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसी तरह ट्रैवल साइट्स पर भी कुछ ऑफर्स दिए जा रहे हैं. अगर आप 26 जनवरी के दिन फ्लाइट, बस या होटल्स बुक करना चाहते हैं तो EaseMyTrip पर दिए जा रहे रिपब्लिक डे ट्रैवल सेल के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. ट्रैवल साइट पर दिए जा रहे ये ऑफर्स 26 जनवरी 11:59 PM तक ही वैलिड होंगे.

Advertisement

Republic Day Offer: BSNL ने उतारा 26 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान

रिपब्लिक डे के खास मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया 269 रुपये का पैक लॉन्च किया है. BSNL के इस नए प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की है और इसमें ग्राहकों को 2.6GB डेटा मिलेगा. रिपब्लिक के मौके पर लॉन्च किए गए इस प्लान में ग्राहकों को 2,600 की फ्री कॉलिंग और 260 SMS मैसेज भी फ्री मिलेंगे. इस प्लान को एक सीमित समय के लिए ही उतारा गया है. इस प्लान का फायदा ग्राहक 26 जनवरी (रिपब्लिक डे) से लेकर 31 जनवरी तक उठा सकते हैं.

Republic Day Sale: इस स्मार्टफोन पर पाएं 7 हजार की छूट

अमेजन इंडिया की साइट पर Huawei ने अपनी रिपब्लिक डे का आयोजन किया है. इस दौरान Huawei P20 Lite को भारी डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है. ग्राहक इस सेल का फायदा 31 जनवरी तक उठा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर Huawei Y9 (2019) को फ्री गिफ्ट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. खासतौर पर P20 Lite की बात करें तो इस पर 7,000 रुपये की छूट दी जा रही है और ये अब 12,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. दूसरी तरफ  Huawei Y9 (2019) के ग्राहक इस स्मार्टफोन के साथ गिफ्ट के तौर पर Boat Rockerz 255 स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट को ले सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement