
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
WhatsApp के ये दो नए फीचर, यूजर्स की बड़ी समस्या होगी हल
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatApp में कुछ नए फीचर्स दिए जा रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद होंगे. चूंकि ये इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप भारत में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है, इसलिए आपको इसके बारे में जानना चाहिए. कुछ समय पहले ये रिपोर्ट आई थी कि कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत किसी कॉन्टैक्ट को तस्वीरें भेजने से पहले आप ये इन्शोर कर सकें कि आप किसे भेज रहे हैं.
इंतजार खत्म! MG Hector SUV हुई भारत में लॉन्च, TATA Harrier से सस्ती
MG मोटर्स ने MG Hector SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. आपको बता दें कि यह कीमत 'introductory' है, यानी कुछ समय के बाद कंपनी इसकी कीमत में इजाफा कर सकती है. वहीं टाटा हैरियर की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Xiaomi Redmi 7A भारत लॉन्च कन्फर्म, Redmi K20 सीरीज के साथ होगा लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi अगले महीने भारत में K20 और K20 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है. लेकिन इसके अलावा भी कंपनी अगले महीने कुछ प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेगी. इन प्रॉडक्ट्स में हेडफोन्स, वायरलेस इयरफोन्स, फास्ट चार्जर और एलईडी लैंप्स शामिल हैं. इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi भारत में Redmi 7A लॉन्च करेगी.
Tata की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, मिलेगी 1.62 लाख की सब्सिडी
Tata Tigor EV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और ये XM और XT वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इनकी कीमत क्रमश: 9.99 लाख रुपये और 10.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली, TCS और सरकारी FAME इन्सेंटिव शामिल) रखी गई है.
Mi Days Sale: Xiaomi के स्मार्टफोन, टीवी और ऐक्सेसरीज की सेल
Xiaomi ने Amazon इंडिया की वेबसाइट पर Mi Days सेल की शुरुआत हो चुकी है. यह सेल 26 जून से 30 जून तक के लिए है. शाओमी स्मार्टफोन्स की इस सेल में यूजर्स को Citi Bank का कार्ड यूज करने पर 5% का कैशबैक दिया जाएगा. इसके साथ ही ऐमेजॉन शाओनी के फोन एक्स्चेंज ऑफर के तहत एक्स्ट्रा वैल्यू दे रही है.