Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi Redmi 8A Review: इस सेगमेंट का ऑलराउंडर स्मार्टफोन

Xiaomi का Redmi 8A स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है. इसकी कीमत 6,499 रुपये है. काफी समय के बाद इस कीमत पर एक ऐसा स्मार्टफोन मार्केट में है जो देखने में प्रीमियम लगता है. खास कर इसका बैक पैनल. मैने इस स्मार्टफोन के रेड वेरिएंट को यूज किया है. इस स्मार्टफोन में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी हैं – वायरलेस एफएम रेडियो, p2i नैनो कोटिंग और डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट दिया गया है.

Advertisement

100 रुपये से कम में मिल रहे Vodafone के ऑल राउंडर प्लान्स

अगर आप वोडाफोन सब्सक्राइबर्स हैं तो आपने डेटा पैक, टॉक टाइम पैक और अनलिमिटेड पैक के बारे में सुना होगा. हालांकि संभावना कम ही है कि आपने 'ऑलराउंडर पैक्स' के बारे में सुना हो. आपको बता दें वोडाफोन के ऑलराउंडर पैक्स ग्राहकों की ऑलराउंड जरूरत के लिए बनाए गए हैं. इसमें डेटा, कॉलिंग और टॉक टाइम के फायदे दिए जाते हैं. ऐसे में यहां हम आपको वोडाफोन के 100 रुपये के अंदर मिलने वाले ऑलराउंडर प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको डेटा और कॉलिंग के साथ ही वैलिडिटी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

Xiaomi भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है बजट स्मार्टफोन Redmi 8A Pro

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने हाल ही में Redmi 8A लॉन्च किया है. ये बजट स्मार्टफोन है सेग्मेंट के लिहाज से अच्छा फोन है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Redmi 8A Pro लॉन्च करने की तैयारी में है. Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट में Redmi 8A Pro देखा गया है. ये RF एक्सपोजर पेज पर है.

Advertisement

20, 25 या 30 सेकंड! मोबाइल रिंग टाइम पर टेलीकॉम कंपनियों में जंग, जानें क्या है वजह

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने नेटवर्क से जाने वाले आउटगोइंग कॉल का रिंग टाइम 20 से बढ़ाकर 25 सेकंड कर दिया है, लेकिन इससे भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी दूसरी कंपनियों की नाराजगी कम नहीं हो रही, क्योंकि वे कम से कम 30 सेकंड रिंग टाइम रखने की मांग पर अड़ी हैं.

Facebook पर नहीं दिखेंगे लाइक्स, आ रहा है ये फीचर

फेसबुक एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इसके बारे में रिपोर्ट पहले से आ रही थीं और हमने आपको इसके बारे में बताया था. अब ये लगभग कन्फर्म्ड है. फेसबुक एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स अपने पोस्ट या फोटो के लाइक काउंट को हाइड कर सकते हैं. लाइक काउंट में हर तरह के रिएक्शन भी शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement