Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi भारत में जल्द लाएगा स्मार्टफोन, क्या ये POCO F2 होगा?

दिल्ली में आयोजित MediaTek के इवेंट में Xiaomi इंडिया के हेड और वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने MediaTek प्रोसेसर वाले Xiaomi के शुरुआती स्मार्टफोन्स के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि गेमिंग यूजर्स के लिए कंपनी MediaTek के नए प्रॉसेसर के साथ स्मार्टफोन्स लाएगी.

Advertisement

भारत में फूड डिलीवरी सर्विस लाने की तैयारी में Amazon, जानें डिटेल

Amazon भारत में अपनी ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐमेजॉन की फूड डिलीवरी सर्विस के आने के बाद इसका मुकाबला Swiggy और Zomato जैसे प्रतिद्वंदियों से रहेगा. कंपनी अपनी फूड डिलीवरी सर्विस को भारत में त्योहारों से पहले लॉन्च करने की तैयारी में है. इस साल त्योहारों की शुरुआत सितंबर से होगी. यानी इससे पहले ही फूड डिलीवरी सर्विस के लॉन्च होने की संभावना है.

MediaTek ने गेमिंग स्मार्टफोन्स के लिए भारत में लॉन्च किए दो चिपसेट

ताइवान की चिपमेकर कंपनी MediaTek ने दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया. इस दौरान कंपनी ने Helio G सीरीज के नए चिपसेट्स लॉन्च किए हैं. इनमें Helio G90 और G90 T शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने HyperEngine Game Technology भी लॉन्च की है जो स्मार्टफोन में गेमिंग एक्स्पीरिएंस को बेहतर करेगा.

Advertisement

Truecaller का बड़ा स्कैम, यूजर्स से जबरदस्ती UPI रजिस्टर कराया

डेटा ब्रीच की खबरें आजकल आम हो गईं हैं. इस बीच स्मार्टफोन्स के पॉपुलर ऐप Truecaller को लेकर भी डेटा ब्रीच की जानकारी मिल रही है. ढेरों यूजर्स ट्विटर पर ये शिकायत कर रहे हैं कि उनके स्मार्टफोन्स से TrueCaller द्वारा बिना उनकी इजाजत के UPI रजिस्ट्रेशन के लिए SMS किया जा रहा है.

345 दिनों की वैलिडिटी के साथ लॉन्च हुआ BSNL का ये नया प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नए 1,188 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी के साथ कुछ दूसरे फायदे भी मिलेंगे. इस नए प्लान का नाम 1,188 Mathuram प्रीपेड वाउचर रखा गया है और इसे कंपनी की तमिलनाडु की वेबसाइट में लिस्ट किया गया है. इस नए प्लान को प्रमोशनल तौर पर 90 दिनों के लिए उतारा गया है और इसकी शुरुआत 25 जुलाई को ही हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement