Advertisement

Dyson ने लॉन्च किया अपना पहला वेट फ्लोर क्लीनर WashG1, करेगा गजब की सफाई

Dyson WashG1 Launch: डायसन ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने वेट क्लीनिंग के लिए Dyson WashG1 को लॉन्च किया है, जो अपनी तरह का कंपनी का पहला डिवाइस है. ये डिवाइस एक बार में 290 स्कॉयर मीटर एरिया को क्लीन कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Dyson washG1 कंपनी का अपनी तरह का पहला प्रोडक्ट है. Dyson washG1 कंपनी का अपनी तरह का पहला प्रोडक्ट है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

Dyson ने अपना नया फ्लोर क्लीनिंग प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Dyson WashG1 को पेश किया है, जिसे सूखे और गीले फर्श को एक बारे में साफ करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये प्रोडक्ट हार्ड फ्लोर पर सफाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल बड़े एरिया को साफ रखने में किया जा सकेगा. 

इसमें 1 लीटर क्लीन वॉटर टैंक दिया गया है, जिसकी मदद से 290 स्कॉयर मीटर के एरिया को साफ किया जा सकता है. Dyson की मानें तो WashG1 में हाइड्रेशन, एब्जॉर्बशन और एक्स्ट्रैक्शन तीनों टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन मिलता है. इनकी मदद से गीली और सूखी गंदगी को एक बार में ही साफ किया जा सकता है. 

Advertisement

कैसे काम करता है Dyson WashG1? 

Dyson WashG1 में दो अलग-अलग काम करने वाले रोलर दिए गए हैं, जो 26 हाइड्रेशन पॉइंट्स से पानी छोड़ते हुए सफाई करते हैं. क्लीनर में दिया गया हर रोलर हाई एब्जॉर्बशन वाले माइक्रोफाइबर से तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये हाई डेंसिटी माइक्रोफाइबर और साफ पानी सोखने वाले स्पिल्स को मिलाकर बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें: Dyson Purifier Cool Gen1 Review: हवा की सफाई के साथ कमरे की रौनक बढ़ाता है ये एयर प्यूरिफायर

ये फिलामेंट सूखी धूल, गंदगी और बालों को पकड़ने में मदद करता है. इसकी मदद से तेजी से दागों को भी रिमूव किया जा सकता है. Dyson WashG1 में एडवांस सेप्रेशन टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसकी मदद से सूखी गंदगी और गंदे पानी दोनों को साफ किया जा सकता है. 

Advertisement

ये सिस्टम ड्यूरेबल एक्स्ट्रैक्शन प्लेट्स का इस्तेमाल करता है, जो गंदे पानी को सोख लेता है. गंदे पानी को स्टोर करने के लिए 0.8 लीटर का टैंक दिया गया है. वहीं सेकेंडरी ब्रश गंदगी को एक रिमूवेबल ट्रे में स्टोर करता है. इसमें दिया गया सेल्फ क्लीनिंग मोड इस्तेमाल के बाद सिस्टम को फ्लश करता है. 

यह भी पढ़ें: भारत में बाहर से ज्यादा घरों के अंदर मौजूद है पॉल्यूशन, Dyson की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

डिवाइस में एडज्स्टेबल हाईड्रेशन कंट्रोल दिया गया है, जिसे अलग-अलग स्पीड पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें हाई, लो और मीडियम तीन सेटिंग मिलती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement