Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

World Photography Day: स्मार्टफोन से लेना चाहते हैं बढ़िया फोटो, ये टिप्स आएंगे काम

सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • 1/6

कई लोग स्मार्टफोन का यूज भी फोटोग्राफी के लिए करते हैं. कुछ टिप्स को फॉलो करके स्मार्टफोन से भी अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है. यहां आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप स्मार्टफोन से फोटो लेने की स्किल्स को अच्छी कर सकते हैं. 

  • 2/6

नेचुरल लाइट का यूज 


स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करते समय नेचुरल लाइट का यूज करने की कोशिश करें. फ्लैश के साथ बहुत बढ़िया फोटो नहीं लिया जा सकता है. इस वजह से अगर फोटो अगर डार्क में भी ले रहे हैं तो शेडो के साथ फोटो लेने की कोशिश करें. कई स्मार्टफोन्स आपको शॉट के लिए फोकस और एक्सपोजर कंट्रोल करने की सुविधा देते हैं. आप एक्सपोजर का यूज करके लाइट को बढ़ा सकते हैं. 
 

  • 3/6

जूम करने से बचें


अगर ऑबजेक्ट आपसे दूर है तो आप फोन के कैमरा को जूम करने की बजाय आपको उसके पास जाना चाहिए. इसके अलावा आप डिफॉल्ट डिस्टेंस से फोटो लेकर उसको बाद में क्रॉप कर सकते हैं. इससे आप क्लालिटी से बिना समझौता किए अच्छी फोटो ले सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/6

HDR मोड का यूज


HDR या हाई डायनेमिक रेंज अब ज्यादातर स्मार्टफोन्स में दिया जाता है. ये फोटो के सबसे डार्क एरिया और सबसे लाइट एरिया में डिटेल्स कलर को लेकर बेहतर बैंलेस क्रिएट करता है. इसकी एक खामी है ये फोटो प्रोसेस करने में थोड़ा टाइम लेता है. 

  • 5/6

फोटो क्लिक करते टाइम फोन को स्थिर रखें


अगर फोटो क्लिक करते टाइम फोन थोड़ा सा भी हिलता है तो फोटो खराब हो सकता है. इसके लिए जरूरी है फोटो क्लिक करते टाइम फोन को स्थिर रखें. यानी कैमरा शेक को कम रखें. इसके लिए आप छोटे ट्राई पोड की मदद ले सकते हैं या फोटोग्राफी के समय अपने आप को काफी स्थिर रख कर हाथों को स्थिर रखने की कोशिश करें. 

  • 6/6

थर्ड पार्टी कैमरा ऐप का यूज


अब कई थर्ड पार्टी कैमरा ऐप भी मौजूद है. इनकी मदद से आप नए-नए ऑप्शन्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं जो आपके फोटोग्राफी को और भी बेहतर कर सकता है. अगर संभव हो तो आप फोटो को थोड़ा एडिट भी कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement