Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

कोरोना से लड़ने में काम आएंगे ये 5 घरेलू गैजेट्स, कीमत भी कम, देखें लिस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • 1/6

COVID-19 ने कोरोड़ो लोगों को प्रभावित किया है. कोरोना के चपेट में रोज लाखों लोग आ रहे हैं. ऐसे में वैक्सीनेशन और बचाव से ही इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कुछ हेल्थ गैजट्स को इस टाइम घर में रखा जाए और उसे यूज किया जाए. इससे हमें कोरोना के प्रकोप से निपटने में काफी मदद मिलेगी. 

  • 2/6

UV लाइट सैनिटाइजर बार 


UV लाइट सेनिटाइजर बार 1,000 रुपये से 2,000 रुपये के बीच में उपलब्ध है. ये एक सिंपल stick होता है जिसके एक तरफ UV लाइट अटैच होता है. इसे बस ऑन करके आप किसी ऑब्जेक्ट पर प्वाइंट करके उसे सैनिटाइज कर सकते हैं. इसी तरह का एक प्रोडक्ट DailyObjects Wield-UV-C Pocket Steriliser है. ये 99.9 परसेंट तक जर्म्स मारने का दावा करता है. इसकी कीमत 2,199 रुपये है. 
 

  • 3/6

UV लाइट सैनिटाइजर बॉक्स


UV लाइट सैनिटाइजर बॉक्स भी UV लाइट सैनिटाइजर बार की तरह ही काम करता है. हालांकि इसमें एक अंतर ये है UV लाइट सैनिटाइजर बॉक्स स्पेसिफिक स्पॉट पर सैनिटाइज करने की बजाय ये प्रोडक्ट को UV-C लाइट की मदद से पूरा सैनिटाइज कर देता है. इसकी कीमत मार्केट में 2,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक होती है. 
 

Advertisement
  • 4/6

पल्स ऑक्सीमीटर 


कोविड-19 के टाइम में इस गैजट का घर में होना काफी जरूरी है. पल्स ऑक्सीमीटर से आप ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक कर सकते हैं. कोरोना में ऑक्सीजन लेवल भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर है. इसको आप इस गैजट की मदद से माप सकते हैं. ये आपको मार्केट में 500 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक का मिल जाएगा. 
 

  • 5/6

Infrared Thermometer


Infrared Thermometer की मदद से आप आपके घर विजिट करने वाले व्यक्ति के टेम्परेचर को माप सकते हैं. कम टेम्परेचर होने आपको सावधान होने की जरूरत है. ये मार्केट में और ऑनलाइन भी आसानी से उपलब्ध है. आपको 3,000 रुपये कम कीमत वाले भी इंफ्रारेड थर्मामीटर मार्केट में मिल जाएंगे. 
 

  • 6/6

सैनिटाइजर डिस्पेंसर 


आपके घर में आ रहे लोगों के लिए ये गैजट रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप इलेक्ट्रिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर को अपने घर में इंस्टॉल करवा सकते हैं. इसके नीचे हाथ रखने से ये काम करना शुरू कर देता है. ये हाथ पर मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को खत्म कर देता है.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement