आज से नए साल का आगाज हो चुका है. ऐसे खास मौकों पर हम सभी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देते हैं. अगर आप वॉट्सऐप यूजर हैं और अपनों को नए साल की बधाई खास अंदाज में देना चाहते हैं तो स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, वॉट्सऐप में केवल बेसिक स्टिकर पैक्स ही मौजूद रहते हैं. अगर आप और भी अच्छे स्टिकर्स भेजना चाहते हैं तो आपको थर्ड पार्टी ऐप्स डाउनलोड करने होंगे. हम आपको यहां इसका तरीका बताने जा रहे हैं.
फॉलों करें ये स्टेप्स:
- गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और New Year 2021 Stickers for WhatsApp टाइप करें.
- यहां गूगल प्ले स्टोर ढेरों न्यू स्टिकर ऐप्स आपको नजर आएंगे. आप अपनी पसंद से कोई भी ऐप सेलेक्ट कर सकते हैं. वैसे Happy New Year 2021 Stickers ऐप में ज्यादा बेहतर स्टिकर्स आपको मिल जाएंगे. इस ऐप में आपको टोटल 6 स्टिकर पैक्स मिलेंगे.
- इसके बाद आप हर स्टिकर पैक को ओपन कर देख सकते हैं कि कौन सा आपको ज्यादा पसंद आ रहा है.
- इसके बाद अपनी पसंद के स्टिकर पैक को ऐड करने के लिए आपको स्टिकर विंडो के राइट कॉर्नर से '+' बटन को प्रेस करना होगा.
- बटन प्रेस करते ही एक बॉक्स दिखेगा, जिसमें लिखा होगा कि क्या आप XXXXX को वॉट्सऐप में ऐड करना चाहते हैं. यहां आपको ADD बटन प्रेस करना होगा.
- इसके बाद उस पैक के सारे स्टिकर्स आपके वॉट्सऐप में ऐड हो जाएंगे.
इन स्टिकर्स को चेक करने के लिए आप वॉट्सऐप में किसी भी कॉन्टैक्ट का चैट विंडो ओपन करें. यहां टाइपिंग बार में मौजूद स्माइली आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद स्टिकर्स सेक्शन में जाएं. यहां आपको नए ऐड किए गए स्टिकर्स नजर आ जाएंगे.