Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

कोरोना वैक्सीनेशन स्लॉट ढूंढने के लिए HealthifyMe ने लॉन्च किया नया टूल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • 1/6

HealthifyMe एक भारतीय हेल्थ-टेक स्टार्टअप है. HealthifyMe ने एक नए टूल की घोषणा की है. HealthifyMe के इस टूल से आपको Covid-19 vaccination स्लॉट खोजने और बुक करने में आसानी होगी. इसके लिए कंपनी ने एक डेडिकेटेड वेबसाइट भी बनाया है. 

  • 2/6

HealthifyMe ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट खोजने और बुक करने के लिए Vaccinateme.in का वेबसाइट बनाया है. इस देशभर के लोग वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट को सर्च और बुक कर सकते हैं. ये टूल 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए काम करेगा. 

  • 3/6

इसको यूज करने के लिए आपको Vaccinateme.in वेबसाइट को अपने फोन या पीसी के ब्राउजर में ओपन करना होगा. वेबसाइट के ओपन होने पर आपको जिस जगह का स्लॉट चेक करना है वहां का पिनकोड डालना होगा. एक बार पिनकोड डालने के बाद आपके पास वैक्सीन को लेकर 18+, 45+, Covishield, Covaxin, फ्री और पेड का ऑप्शन आएगा. 

Advertisement
  • 4/6

अगर स्लॉट उपलब्ध है तो आप प्रोसेस करके वैक्सीन को रियल टाइम में बुक कर सकते हैं. अगर स्लॉट उपलब्ध नहीं है तो आपको इसके लिए नोटिफिकेशन अलर्ट सेट कर सकते हैं. नोटिफकेशन अलर्ट में आप SMS, WhatsApp या ईमेल नोटिफिकेशन के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. 

  • 5/6

WhatsApp या SMS अलर्ट के लिए आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा. ये टूल आपके एरिया में स्लॉट उपलब्ध होने पर नोटिफिकेशन सेंड कर देगा. ईमेल नोटिफिकेशन के लिए आपको अपनी मेल आईडी देनी होगी. स्लॉट ओपन होने पर ये आपको मेल कर देगा. 

  • 6/6

Vaccinateme टूल CoWIN APIs का यूज करके रियल टाइम में पास के जिले या एरिया में वैक्सीनेशन स्लॉट खोजने में मदद करता है. इस टूल को HealthifyMe ऐप से सीधे ऐक्सेस किया जा सकता है. कंपनी आने वाले टाइम में इसमें और भी फीचर्स ऐड करेगी. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement