Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

कोरोना काल में घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई, स्टेप बाय स्टेप गाइड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • 1/6

अगर आप ड्राइविंस लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं. कोरोना के हालात को देखते हुए ऑफलाइन जाकर ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने से कई लोग कतराते हैं. 

  • 2/6

इस कोरोना काल को देखते हुए अभी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना सबसे अच्छा ऑप्शन है. इससे बिना आप लाइन में लगे या घर से बाहर निकले लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. भारत में ड्राइविंग लाइसेंस राज्य सरकार जारी करती है. 
 

  • 3/6

कई राज्यों के पास इसके लिए अपना प्रोसेस तैयार है. हाल में ही केंद्र सरकार ने भी Parivahan Sarathi वेब पोर्टल को शुरू किया है. इससे बिना किसी झंझट के आसानी से आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां आपको ड्राइविंस लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका बता रहे हैं. 
 

Advertisement
  • 4/6

इसके लिए आपको सबसे पहले Parivahan Sarathi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको अपने स्टेट को सेलेक्ट करना होगा. स्टेट सेलेक्ट करने के बाद आप अप्लाई फॉर ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें. इसके बाद Continue पर क्लिक करें. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलेगा.
 

  • 5/6

ओटीपी को आपको वेबसाइट पर डालना होगा. ओटीपी डालने के बाद AuthenticateWithSarathi पर हिट करें. यहां अगर आपके पास लर्नर लाइसेंस है तो आपको Holding Learner's Licence सेलेक्ट करना होगा. इसके अलावा Foreign DL या Holding Defence Licence का ऑप्शन भी यहां दिया गया है. फिर ओके पर क्लिक कर दें. 
 

  • 6/6

एप्लीकेशन भरने के बाद आप एक डेट सेलेक्ट कर सकते हैं. जिस दिन आपको पास के रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) में जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. यहां आप सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाएं. टेस्ट पास करने के दो-तीन हफ्ते में आपका ड्राइविंल लाइसेंस आ जाएगा. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement