इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का यूज हम में से ज्यादातर लोग चैटिंग करने के लिए करते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि WhatsApp से आप अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को भी चेक कर सकते हैं? इसके लिए काफी आसान प्रोसेस है.
WhatsApp पर UPI पेमेंट की सुविधा भारत में दी जाती है. आप WhatsApp के जरिए पैसे सेंड या रिसीव कर सकते हैं. इसे भी आप दूसरे UPI पेमेंट ऐप जैसे Google Pay, PhonePe और Paytm की तरह यूज कर सकते हैं.
अगर आपने अभी तक WhatsApp payment को सेटअप नहीं किया है तो आप इसे सेट कर सकते हैं. इसके लिए iOS डिवाइस यूजर्स को सेटिंग में जाकर पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा जबकि एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स को थ्री-डॉट मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करके इस ऑप्शन पर जाना होगा.
इसके बाद आपको Add payment method पर जाकर बाकी के इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा. आप उस बैंक अकाउंट को ही इसमें ऐड कर सकते हैं जो आपके वॉट्सऐप नंबर से जुड़ा हुआ है. आखिरी स्टेप में आपको UPI पिन सेट करना होगा. इस UPI पिन को आप याद रखें.
पेमेंट मैथेड सेट और बैंक अकाउंट ऐड होने के बाद आप बैंक अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको iOS डिवाइस पर WhatsApp ओपन करके स्क्रीन के बॉटम पर सेटिंग में जाना होगा. एंड्रॉयड डिवाइस पर इसके लिए आपको टॉप राइट मेन स्क्रीन से थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करना होगा.
इसके बाद आपको Payments ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा. फिर आप View Account Balance पर टैप करें. यहां पर आपको UPI पिन एंटर करना होगा. सही UPI पिन एंटर करते ही स्क्रीन पर आपके बैंक बैलेंस को दिखाया जाएगा.
कई ऐसे भी बैंक है जो WhatsApp पर बैंकिंग फैसिलिटी देते हैं. इसके लिए आपको अपने बैंक का वॉट्सऐप बैंकिंग फैसिलिटी वाला नंबर सेव करना होगा और उसपर Hi लिखकर भेजना होगा. इसके बाद मेन्यू आएगा, जिसपर आप बैंक बैलेंस जानने के लिए रिस्पांस कर सकते हैं.