WhatsApp का यूज काफी लोग करते हैं. इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे दूसरों से अलग बनाता है. इसमें इसी तरह का एक फीचर डिलीट फॉर एवरीवन का फीचर दिया है. इससे यूजर भेजे गए मैसेज को 1 घंटे के अंदर रिसीवर के लिए डिलीट कर सकते हैं.
इस फीचर का यूज टाइम लिमिट के बाद भी किया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. आपको हम यहां पर एंड्रॉयड फोन के लिए ये तरीका बता रहे हैं. इससे आप WhatsApp के मैसेज को टाइम लिमिट खत्म के बाद भी रिसीवर के लिए डिलीट कर सकते हैं.
इसके लिए काफी सिंपल तरीका है कि आपको WhatsApp को विश्वास दिलाना होगा कि आपने 60 मिनट या 1 घंटे का टाइम लिमिट क्रॉस नहीं किया है. इसके लिए आपको फोन के टाइम को चेंज करना होगा. मान लीजिए आपने किसी यूजर को 10 बजे सुबह मैसेज किया है.
आपको मैसेज सेंड किए 4 घंटे से ज्यादा हो गया है. यानी अभी दोपहर के 2 बज रहे हैं. ऐसे में आप ऑफिशियली तो मैसेज रिसीवर के लिए डिलीट नहीं कर सकते हैं लेकिन जो तरीका हम यहां बताने जा रहे हैं उससे कर सकते हैं.
आपको सबसे पहले अपने फोन में फ्लाइट मोड ऑन करना है. इसके बाद WhatsApp आइकन को टच करके कुछ देर प्रेस करके रखना है. इसके बाद आपके सामने WhatsApp को अनइंस्टॉल करने और ऐप इन्फो का ऑप्शन आएगा. आपको ऐप इन्फो पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको Force Close या Force Stop पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको फोन के डेट और टाइम सेटिंग में जाकर मैसेज भेजने के टाइम के 1 घंटे के अंदर का टाइम सेट करना होगा. इसे ऐसे समझें अगर आपने सुबह 10 बजे मैसेज सेंड किया है और अभी दोपहर के 2 बज रहे हैं.
ऐसे में आपको फोन के टाइम को सुबह 10 बजे के बाद और 11 बजे से पहले का सेट करना होगा. इसके बाद आपको WhatsApp ओपन करके उस चैट में जाना है जिसका मैसेज आपको डिलीट करना है. यहां पर आपको मैसेज पर प्रेस करने पर डिलीट का आइकन दिखेगा. इसमें Delete for everyone पर पर क्लिक कर दें.
इसके बाद फोन के डेट और टाइम में जाकर टाइम को ठीक कर लें. अब फोन को फ्लाइट मोड से हटा दें और डेटा ऑन कर लें. आपका मैसेज टाइम लिमिट खत्म होने के बाद भी सबके लिए डिलीट हो चुका है.