Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

Voter ID Card ऑनलाइन अप्लाई और डाउनलोड करने का आसान तरीका

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • 1/6

अभी कई राज्यों में विधानसभा चुनाव जारी है. इसमें तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्य भी शामिल है. रजिस्टर्ड वोटर्स अपने वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है तो आप वोट डाल सकते हैं. 

  • 2/6

वोट डालने के लिए वोटर आईडी में नाम होना जरूरी है. पोल बूथ पर जाने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना जरुरी है. अब वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है. इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स यहां बता रहे हैं जिसकी मदद से आप वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. 

  • 3/6

वोट देने के अलावा वोटर आईडी कार्ड नागरिकता पहचान पत्र के तौर पर भी काम करता है. इसे डाउनलोड करने के लिए आपका रजिस्टर्ड वोटर होना जरूरी है. रजिस्टर्ड वोटर ही आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो आप इसके लिए (National Voters Services Portal) NVSP की साइट पर जाकर फॉर्म 6 भर सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/6

इसके बाद कुछ डॉक्यूमेंट्स आपको सब्मिट करने होंगे. वोटर आईडी कार्ड बनने पर आपको सूचना दे दी जाएगी या आप इसे NVSP की साइट पर चेक कर सकते हैं. फिलहाल e-EPIC डाउनलोड फैसिलिटी नवंबर 2020 के बाद नए रजिस्टर्ड वोटरों के लिए ही दी गई है. दूसरें के लिए इस पर साइट पर कहा जा रहा है कि ये सुविधा जल्द उपलब्ध होगी. 

  • 5/6

आप अगर ऊपर के क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले NVSP की साइट पर जाकर वहां पर लॉगिन करें. रजिस्ट्रेशन के लिए आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. मोबाइल पर आएं ओटीपी की मदद आप रजिस्ट कर सकते हैं. 

  • 6/6

लॉगिन हो जाने के बाद होम पेज पर e-EPIC डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें. इसमें आपको अपना EPIC number या Form Reference Number देना है. इसके अलावा राज्य और जिला चुनने को भी यहां कहा जाएगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. उसे डालने पर आपको Download e-EPIC का एक ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement