Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

भारत में पैसे देकर Twitter पर ऐसे मिलेगा ब्लू टिक, कोई नहीं बताता है ये आसान तरीका

सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • 1/6

Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था. इसके लिए कंपनी 8 डॉलर प्रति महीने चार्ज करती है. हालांकि, इसको अभी सेलेक्टेड देशों में ही उपलब्ध करवाया गया है. लेकिन, आप इसका सब्सक्रिप्शन भारत में भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको 8 डॉलर खर्च करने होंगे. 

  • 2/6

Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को ऑफिशियली भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. लेकिन, कई लोग इसका सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं. जो लोग पैसे देकर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, उनके ब्लू बैज पर क्लिक करने पर बताता है कि सब्सक्रिप्शन की वजह से ये बैज मिला है. 

  • 3/6

अगर आपको भी सब्सक्रिप्शन के जरिए Twitter पर ब्लू टिक लेना है तो उसका पूरा तरीका यहां पर स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में किसी VPN ऐप को ऐपल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. 

Advertisement
  • 4/6

ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद अपने सर्वर को अमेरिका से कनेक्ट कर लें. इसके बाद ट्विटर के वेबपेज को गूगल क्रोम में ओपन कर लें. ट्विटर ब्लू ओपन होने के बाद आपको ऑप्शन्स में ट्विटर ब्लू का भी ऑप्शन दिखेगा. 

  • 5/6

इस पर क्लिक करने पर आपको पेमेंट पेज पर ले जाया जाएगा. जहां पर आप पेमेंट करके ट्विटर ब्लू टिक ले सकते हैं. इसके साथ आपको कई एडिशनल फीचर्स भी मिलेंगे. यानी आप ट्विटर ब्लू के सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

  • 6/6

हालांकि, अगर आपने 3 दिन पहले प्रोफाइल नाम, फोटो, हैंडल चेंज किया है तो आपको इस सब्सक्रिप्शन के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. इस तरह आप ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन इंडिया में भी ले सकते हैं. हालांकि, हमारी सलाह रहेगी भारत में इसके ऑफिशियल लॉन्च का आपको इंतजार करना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement