WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इस पर कई बार सीक्रेट चैटिंग भी होती है. लेकिन, आप इन चैट्स को छिपा सकते हैं. इसके लिए आपको WhatsApp की एक ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा. हालांकि, आपके पास चैट हाइड करने का कोई सीधा तरीका नहीं है.
इसके लिए आपको WhatsApp के हिडेन ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा. इसका इस्तेमाल कर आप चैट्स को हाइड कर सकते हैं. यहां पर आपको इसका पूरा तरीका बता रहे हैं.
कैसे करें WhatsApp चैट्स हाइड?
वॉट्सऐप पर चैट हाइड करने के लिए कोई स्पेशल फीचर नहीं दिया गया है. लेकिन, आप आर्काइव चैट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये यूजर्स को चैट हाइड करने की सुविधा देता है. आप पर्सनल या ग्रुप चैट को आर्काइव कर उसको मेन स्क्रीन से हटा सकते हैं.
मेन स्क्रीन से हटकर ये चैट्स आर्काइव फोल्डर में चले जाते हैं जिस वजह से उसे एक्सेस करना मुश्किल होता है. हालांकि, ये टेम्पररी ट्रिक है लेकिन, कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है. एक बार और इन चैट्स को आसानी से कोई भी एक्सेस कर सकता है. इसके लिए आप कोई पिन या पासवर्ड नहीं सेट कर सकते हैं.
ये है तरीका
सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन कर लें. इसके बाद उस चैट को सेलेक्ट और होल्ड कर लें जिसको आप हाइड या आर्काइव करना चाहते हैं. इसके बाद आपको कई ऑप्शन्स दिखेंगे. इसमें आपको Archive के ऑप्शन पर टैप करना होगा.
इससे आपके चैट्स आर्काइव फोल्डर में मूव हो जाएंगे. आप ऐसा दूसरे चैट्स के साथ भी कर सकते हैं. इन आर्काइव चैट्स को एक्सेस करने के लिए आपको Archived सेक्शन में जाना होगा. वॉट्सऐप चैट्स को सेफ रखने के लिए इन-बिल्ट ऐप लॉक फीचर को भी आप यूज कर सकते हैं.