इन दिनों सोशल मीडिया और ऐप्स से लोग पैसे कमा रहे हैं. क्योंकि कंपनियां आप से पैसे कमा रही हैं, इसलिए थोड़े पैसे आपको भी देती है. आप इन कंपनियों के लिए डेटा हैं और आप ही से इनकी ज्यादातर कमाई होती है. हम इस सीरीज में एक एक करके हर ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताएंगे.
इंस्टाग्राम पर पैसे किस तरह से कमाए जा सकते हैं. यानी ऐसा क्या करेंगे कि आप इंस्टा पर पैसा कमा सकें. ये जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पैसा कमाने के लिए तैयार कैसे करें. क्योंकि इंस्टाग्राम अकाउंट भी कई तरह के होते हैं.
अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं या फिर आप ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम के बिजनेस अकाउंट से शुरू करना होगा. अगर आपके पास पहले से ही पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट है तो आप इसे बिजनेस अकाउंट में बदल सकते हैं.
बिजनेस अकाउंट में बदलने के बाद आपको आपके पोस्ट की रीच पता चलेगी. नए टूल एनेबल होंगे जो आपके बताएंगे कि आपके पोस्ट को कितने लोग देख रहे हैं. कंपनी आपको रियल टाइम इंसाइट देगी. यहां से आप ये अंदाजा लगा पाएंगे कि आप अपने ऑडिएंस के साथ इंट्रैक्ट कैसे कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट सेटअप करने का तरीका
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग्स में जाएं. अकाउंट ऑप्शन टैप करें. स्क्रॉल करके नीचे जाएंगे तो आपको Switch to professional account का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको टैप करना है. यहां से आप कैटिगरी सेलेक्ट कर सकते हैं और इसके बाद बिजनेस सेलेक्ट करें. आपका अकाउंट बिजनेस अकाउंट में तब्दील हो जाएगा.
बिजनेस अकाउंट बनाने के बाद आपको पोस्ट का इंसाइट दिखने लगेगा. आपके पोस्ट पब्लिक हो जाएंगे और अगर आपका अकाउंट पहले से प्राइवेट था तो वो भी पब्लिक हो जाएगा. यानी इंस्टाग्राम पर सभी लोग आपके पोस्ट और फॉलोअर्स देख सकेंगे. बिजनेस अकाउंट बनाने के बाद business.instagram पर विजिट कर सकते हैं.
अपना बिजनेस अकाउंट लॉग इन करके business.instagram पर जाएंगे तो आपको मार्केटिंग करने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा. कंपनी आपको ये बताएगी कि किस तरह से अपने ऑडिएंस के साथ इंगेजमेंट बढ़ाना है और कैसे बिजनेस से पैसे कमाना है.
इस वेबसाइट पर आपको पूरा टूटोरियल मिलेगा. इससे आप एक बेहतर शुरुआत कर सकते हैं. इंस्टाग्राम मार्केटिंग और विज्ञापन काम कैसे करते हैं और आप इन्हें अपने अकाउंट के साथ कैसे सिंक कर सकते हैं, इसकी भी जानकारी आपको दी जाएगी. इसे आपको पूरा पढ़ना है और समझना है ताकि आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का बेसिक समझ आ सके.
इंस्टाग्राम ने IGTV के लिए भी मोनेटाइजेशन की शुरुआत की है. इसके तहत यूजर्स को IGTV बनाने पर पैसे मिलेंगे. लेकिन अभी ये टेस्टिंग फेज में है और सिर्फ कुछ यूजर्स को ही मिल रहा है. जैसे ही ये हर लोगों के लिए उपलब्ध होगा हम आपको IGTV से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताएंगे.
गौरतलब है कि इंस्टाग्राम में YouTube की तरह अभी डायरेक्ट मोनेटाइजेशन का फीचर नहीं मिलेगा. मसलन आपके अकाउंट में डायरेक्ट मोनेटाइजेशन ऑप्शन नहीं दिखेगा. यहां इनडायरेक्ट कमाई कर सकते हैं. एक बार आपने अपने अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में तब्दील कर लिया है तो आप कमाई करने के लिए तैयार हैं.
कमाई की शुरुआत आप 1000 फॉलोअर्स के साथ भी कर सकते हैं. इसके लिए इंगेजमेंट रेट 1% से ज्यादा रखना होगा. इंस्टाग्राम पर आप अफिलिएट मार्केटर के तौर पर पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा ब्रांड्स के लिए स्पॉन्सर्ड पोस्ट तैयार कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर ही अपनी दुकान का प्रोडक्ट बेच सकते हैं.
पैसे कमाने के लिए आप खुद ब्रांड से संपर्क करके ये कह सकते हैं कि आपके ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इंगेजमेंट भी अच्छा है. ऐसे में आप उनसे पैसे लेकर अपने अकाउंट पर ऐड कर सकते हैं.